इस तारीख तक तैयार हो जाएगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 1136 किमी. सड़क पूरी, जानिए कितना काम बाकी
यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है। यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 1,350 किमी होगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
Delhi-Mumbai Expressway Update: देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तेजी से बन रहा है और जल्द ही इस पर गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आएंगी। इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा अपडेट दिया है। बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में गडकरी कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होने का कार्यक्रम अक्टूबर, 2025 तक संशोधित किया गया है। इसमें कुल 1386 किमी. में से 82% यानी 1136 किमी. सड़क का काम पूरा हो चुका है।
सफर में आधा समय बचेगा
गडकरी ने कहा कि ये गलियारा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के भीतर प्रमुख आर्थिक केंद्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह दिल्ली से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) की दूरी लगभग 180 किमी कम करने और यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगा। इसके शुरू होने के बाद कनेक्टेड गंतव्यों के लिए 50 प्रतिशत तक समय की बचत होगी।
अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये
यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है। यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 1,350 किमी होगी। पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट ट्रेंच का उद्घाटन किया था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसका रखरखाव भी एनएचएआई ही करेगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खासियतें
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी कुल लंबाई 1,350 किमी. है।
यह एक्सप्रेस-वे कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत को कनेक्ट करेगा।
एक्सप्रेस-वे पर 30 लेन टोल प्लाजा बनाए जा रहे है जिससे गुजरते समय गाड़ियों का वेट-टाइम 10 सेकंड से भी कम का होगा।
इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग. फ्यूल पंप, रेस्टोरेंट, सर्विस एरिया, टॉयलेट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया का इंतजाम होगा।
सबसे खास बात है कि यह भारत का पहला एक्सप्रेस-वे होगा जिसमें 2.5 किमी वन्यजीव क्रॉसिंग होगी।
इस प्रोजेक्ट को कुल 52 पैकेज में बांटा गया है, जिनकी लंबाई 8 किमी से 46 किमी तक है।
इन 6 राज्यों को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस-वे 6 राज्यों से होकर गुजरेगा। इनमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। एक्सप्रेस-वे गुड़गांव से शुरू होगा और राजस्थान में जयपुर और सवाई माधोपुर, मध्य प्रदेश में रतलाम और गुजरात में वडोदरा से होकर मुंबई तक जाएगा। इस दौरान यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव होगा।
राजमार्गों की लंबाई में 2014 के मुकाबले 1.6 गुना बढ़ोतरी
देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई मार्च, 2014 में 91,287 किमी से 1.6 गुना बढ़कर वर्तमान में 1,46,126 किमी हो गई है। सरकार ने अप्रैल, 2014 से 14.55 लाख करोड़ रुपये की लागत से 98,021 किमी एनएच का निर्माण किया है। मंत्रालय ने राज्यसभा में एक तीसरे सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रालय का बजटीय आवंटन 2013-14 में लगभग 31,130 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में लगभग 2,84,000 करोड़ रुपये हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
इस बार किधर रुख करेंगे पूर्वांचली वोटर, 22 सीटों पर है दबदबा, AAP, BJP, कांग्रेस सभी ने चला दांव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited