इस तारीख तक तैयार हो जाएगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 1136 किमी. सड़क पूरी, जानिए कितना काम बाकी

यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है। यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 1,350 किमी होगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

Delhi-Mumbai Expressway Update: देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तेजी से बन रहा है और जल्द ही इस पर गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आएंगी। इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा अपडेट दिया है। बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में गडकरी कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होने का कार्यक्रम अक्टूबर, 2025 तक संशोधित किया गया है। इसमें कुल 1386 किमी. में से 82% यानी 1136 किमी. सड़क का काम पूरा हो चुका है।

सफर में आधा समय बचेगा

गडकरी ने कहा कि ये गलियारा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के भीतर प्रमुख आर्थिक केंद्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह दिल्ली से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) की दूरी लगभग 180 किमी कम करने और यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगा। इसके शुरू होने के बाद कनेक्टेड गंतव्यों के लिए 50 प्रतिशत तक समय की बचत होगी।

अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये

यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है। यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 1,350 किमी होगी। पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट ट्रेंच का उद्घाटन किया था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसका रखरखाव भी एनएचएआई ही करेगी।
End Of Feed