भारत की 5 सबसे ताकतवर और खतरनाक कमांडो फोर्सेस, जो दुश्मन के लिए काल से कम नहीं

Top 5 Most Powerful Commando Forces of India: क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे ताकतवर कमांडो फोर्सेस की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है। कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये कमांडो तैयार होते हैं, जो दुश्मनों के लिए किसी डरावने सपने से कम नही होते। आपको 5 ऐसे कमाडोज से रूबरू करवाते हैं।

भारत की 5 सबसे बड़ी कमांडो फोर्सेस की सूची।

India's Commando Forces List: देश के सबसे खतरनाक, शानदार और इंटेलिजेंट कमांडोज को दुश्मन का काल कहा जाता है। ये वो कमांडो फोर्सस हैं जो दुश्मन का नामों निशान मिटा सकती हैं। जिनके आगे दुश्मन, पलभर में घुटने टेक सकते हैं। इन कमांडोज की हिम्मत, हौसले और हमला करने की क्षमता के आगे बड़े से बड़े आतंकी धाराशही हो जाते हैं। आपको भारत की उन 5 कमांडो फोर्सेस की ताकत और जज्बे की कहानी से इस लेख में रूबरू करवाते हैं।

1). NSG कमांडो को कहते हैं ब्लैक कैट

देश के सबसे अहम कमांडो फोर्स में एक है एनएसजी, जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करते हैं। तीनों सेनाओं, पुलिस और पैरामिलिट्री के सबसे अच्छे जवानों को एनएसजी (National Security Guard) में कमांडो चुना जाता है। आतंकवादियों की ओर से आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर लड़ने के लिए इन्हें विशेष तौर पर तैयार किया जाता है। वीआईपी सुरक्षा, बम निरोधक और एंटी हाइजैकिंग के लिए इन्हें खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। फुर्ती और तेजी की वजह से एनएसजी के कमांडोज को ब्लैक कैट भी कहा जा है।

एनएसजी कमांडो फोर्स।

एनएसजी के कमांडो होते हैं बेहद खतरनाक

एनएसजी कमांडो का निशाना बेहद अचूक होता है। एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग आम फोर्स की ट्रेनिंग से काफी मुश्किल होती है। 90 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ही एनएसजी के कमांडो तैयार होते हैं। एनएसजी को 16 अक्टूबर 1984 में बनाया गया था, जिससे देश में होने वाली आतंकी गतिविधियों से निपटा जा सके। एनएसजी, Germany की GSG 9 की तर्ज पर बनाई गई थी। 26/11 मुंबई हमले के दौरान एनएसजी के कमांडो ने जबरदस्त भूमिका अदी की थी।

End Of Feed