Bangladesh Coup: बांग्लादेश में कैसे हुआ विनाश का तांडव? सामने आया PAK कनेक्शन, पढ़ें तख्तापलट की इनसाइड स्टोरी

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के बाद स्थिति असामान्य हो गई। शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ना पड़ा। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं, लेकिन बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है। दरअसल, हिंसा भड़काने के पीछे 'छात्र शिबिर' नामक संगठन का नाम आ रहा है, जो प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा हुआ है।

बांग्लादेश में तख्तापलट

मुख्य बातें
  • शेख हसीना ने PM पद से दिया इस्तीफा।
  • शेख हसीना ने ब्रिटेन से मांगी राजनीतिक शरण।
  • खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश।

Bangladesh Coup: बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर भारत पैनी निगाह बनाए हुए हैं। पड़ोसी देश में तख्तापलट का असर देखिए, लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई वहां की सरकार की मुखिया शेख हसीना को अपना देश छोड़कर भागना पड़ा। सेना लगातार उन्हें धमकाती रही और तो और देश को आखिरी बार संबोधित तक नहीं करने दिया। भारत अब इस तख्तापलट को कम से कम हल्के में तो नहीं लेगा, इसलिए लगातार यहां अधिकारियों और राजनेताओं की हाई लेवल मीटिंग चल रही है।

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अब बांग्लादेश में इस तरह के हालात के लिए कौन सी विदेशी ताकतें जिम्मेदार हैं और भारत पर इसका क्या असर देखने को मिलेगा। इस पर बड़े स्तर पर विचार किया जा रहा है।

बांग्लादेश में क्यों पैदा हुए ऐसे हालात?

बांग्लादेश में हुए इस तख्तापलट पर भारत में भी दो पक्ष आमने-सामने हैं। ऐसे में बांग्लादेश के अभी जो हालात हैं, वह ऐसे क्यों हुए, इस पर ध्यान देने और हाल के वर्षों में हुए कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को जानना जरूरी है। बांग्लादेश पिछले दो दशक में विकास के रास्ते पर चल निकला था। वह 'विकास और हैप्पीनेस' दोनों ही पैमाने पर बेहतर कर रहा था। फिर, ये विनाश का तांडव वहां कैसे हुआ?

End Of Feed