सावधान...गर्मी मचाएगी तांडव, जिंदगी पर भारी पड़ेगा हीटवेव, इन खतरों का सामना कर सकता है देश

मार्च के आखिर के बाद से ही गर्मी का असर दिखने लगा है। कई शहरों में पारा 38℃ से ऊपर पहुंच चुका है और जल्द ही इसके 40℃ को पार करने की संभावना है।

भारत में प्रचंड गर्मी का अनुमान

Intense Heatwaves in This Summer: अप्रैल का महीना शुरू ही हुआ है और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यह बानगी है कि आने वाले वक्त में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। मौसम विभाग ने भी इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान जताकर इस पर मुहर लगा दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन महीनों में भारत के अधिकांश हिस्सों में असामान्य रूप से तीव्र हीटवेव की भविष्यवाणी की है। इसका मतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अत्यधिक गर्मी का खतरा है। इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह जारी की गई है। कई शहरों में पारा मार्च महीने में ही 38℃ से ऊपर पहुंच चुका है और जल्द ही इसके 40℃ को पार करने की संभावना है।

बेहद गर्म तापमान का सामना करेगा देश

देश आने वाले महीनों में बेहद गर्म तापमान का सामना करने जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने नई दिल्ली में एक ब्रीफिंग में कहा कि 30 जून को समाप्त होने वाली तीन महीने की अवधि के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 20 दिनों तक लू चलने की आशंका है, जबकि यह सामान्यतः चार से आठ दिन के लिए दिन होता है। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

अप्रैल-जून के बीच आम चुनाव

यह भविष्यवाणी ऐसे समय में आई है जब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत अप्रैल-जून के बीच आम चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान पारा अक्सर 45℃ (113F) को पार कर जाता है। ऐसे में लोगों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। हीट स्ट्रोक बुरी तरह जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। यह दक्षिण एशियाई राष्ट्र में हर साल दर्जनों लोगों की जान लेता है। भीषण गर्मी राजनीतिक रैलियों, चुनाव प्रचार को भी प्रभावित कर सकती है।

End Of Feed