I.N.D.I.A. में पड़ी फूट? सनातन पर विवादित बोल, विपक्षी गठबंधन में सिर फुटव्वल; समझिए सियासी मायने

Internal War In 'INDIA': उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के बयान पर 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं में दो फाड़ होती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा है कि A राजा और स्टालिन INDIA को ‘टाइटैनिक’ बना देंगे। वहीं तेज प्रताप ने भी धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन को कौन बना रहा है टाइटैनिक?

Sanatan Dharm Controversy Politics: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस 'INDIA' की नैया राम भरोसे है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ने का वादा करने वाली पार्टियों में आपसी कलह तूल पकड़ती नजर आ रही है। इस बीच खुद कांग्रेस नेता ने ये दावा कर दिया है कि गठबंधन के साथी नेता ही इंडिया गठबंधन को टाइटैनिक जहाज बना देंगे।

'इंडिया' गठबंधन को कौन बना रहा है टाइटैनिक?

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा है कि A राजा और स्टालिन INDIA को ‘टाइटैनिक’ बना देंगे। गौर करने वाली बात ये है स्टालिन अपने बयान पर अड़े हुए हैं और कांग्रेस बार-बार ये बताने की कोशिश कर रही है कि इस तरह के विवाद से उसका कोई लेना देना नहीं हैं। मगर आखिर ऐसी क्या नौबत आन पड़ी कि कांग्रेस नेता को ही ये डर सताने लगा कि INDIA को 'टाइटैनिक' बनाया जा रहा है। आपको सबसे पहले उनके बयान के मायने समझाते हैं।

विपक्ष में सिर फुटव्वल के सियासी मायने समझिए

सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया बीमारी बताने वाले उदयनिधि स्टालिन अपने स्टैंड पर कायम हैं, मगर कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां इस तरह के विवाद को अपने गले नहीं पड़ने देना चाहती हैं। स्टालिन की ऐसी क्या मजबूरी थी, तो सनातन पर इतनी विवादित टिप्पणी कर दी जिसके चलते कांग्रेस समेत कई पार्टियां उनसे दूरी बना रही हैं और सफाई पेश कर रही हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तीन बड़े राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस को ये समझ आ रहा है कि पार्टी अगर चुनाव में इस सनातन विरोधी सुर अलापने वाले नेता के साथ खड़े नजर आती है तो उसकी मुसीबत बढ़ सकती है। सिर फुटव्वल की स्थिति कई राज्यों में पैदा होती नजर आ रही हैं, आम आदमी पार्टी ने एमपी और राजस्थान कूच करने के साथ कांग्रेस की टेंशन बढ़ाई। अब सनातन पर छिड़े नए विवाद ने इंडिया गठबंधन को डमाडोल स्थिति में खड़ा कर दिया है।

End Of Feed