एक और जंग! क्या इजराइल से बदला ले पाएगा ईरान? दुनिया पर कितना होगा असर

Iran Israel War News Hindi: दुनिया में इस समय तीन मोर्चों पर यद्ध छिड़े हुए हैं। पहला यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine War) के बीच, जिस कारण दुनिया पर अनाज संकट छाया हुआ है और बड़ी मात्रा में आर्थिक प्रतिबंध भी लगे हुए हैं। दूसरा हमास और इजराइल (Hamas War) के बीच, वहीं अब ईरान और इजराइल (Iran Israel Conflict) के बीच युद्ध की आशंका मात्र से दुनिया पर भीषण महंगाई के बादल घिर आए हैं। आइए जानते हैं ईरान और इजराइल के बीच अभी ताजा हालात क्या हैं? ईरान ने यह हमला क्यों किया? ईरान की सैन्य क्षमता क्या है? तीन मोर्चों पर छिड़े युद्ध का दुनिया पर क्या असर पड़ेगा...?

इजराइल ने तैनात किया एयर डिफेंस सिस्टम

Iran Israel War News Hindi: ईरान ने आज सुबह इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। यह हमला मुख्य रूप से यरूशलेम, नेगेव रेगिस्तान, डेड सी और उत्तर में इजरायली कब्जे वाले गोल हाइट्स व वेस्ट बैंक को निशाना बनाकर किए गए। इजराइल की ओर से कहा गया है कि 300 से अधिक ड्रोन ओर मिसाइल दागी गईं, जिनमें 99 प्रतिशत को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। इजराइल पर इस ताजा हमले ने मिडिल ईस्ट में एक और जंग की दस्तक दे दी है।

दरअसल, इजराइल पहले से ही हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इसमें दोनों पक्षों को काफी नुकसान हो चुका है। मिडिल ईस्ट में छिड़ी इस जंग का खामियाजा दुनिया पहले से ही भुगत रही है और अब ताजा हमले ने दुनिया पर संकट बढ़ा दिया है। वहीं, यूरोप में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध भी खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। आइए जानते हैं ईरान और इजराइल के बीच अभी ताजा हालात क्या हैं? ईरान ने यह हमला क्यों किया? ईरान की सैन्य क्षमता क्या है? तीन मोर्चों पर छिड़े युद्ध का दुनिया पर क्या असर पड़ेगा...?

End Of Feed