पावर दिखाने लगा ईरान! लाल सागर में हूती विद्रोही तो इजराइल के सामने हमास अडिग, अब इराक में दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल
ईरान पर आरोप लगते रहा है कि वो उन आतंकी संगठनों की मदद करते रहा है जो इजराइल-अमेरिका के खिलाफ है। इजराइल आज अपनी सीमा पर दो तरफा हमलों को झेल रहा है।
ईरान ने इराक पर दागी बैलेस्टिक मिसाइल
अपने परमाणु कार्यक्रम के कारण प्रतिबंध झेल रहा ईरान, अब अपनी ताकत दिखाने लगा है। ईरान अभी तक अमेरिका और इजराइल को सीधे-सीधे हमला करके चुनौती नहीं दे रहा था, लेकिन अब वो ईरान से सीधे हमला करना भी शुरू कर दिया है। वो भी सीधी बैलिस्टिक मिसाइल का प्रयोग करके। अमेरिका को जहां हूती विद्रोहियों से घेर रहा है तो वहीं इजराइल को हमास से।
ये भी पढ़ें- IAF C-130 J: रात के अंधेरे में वायुसेना ने करगिल में कर दिखाया ऐसा कारनामा, चीन-पाकिस्तान के होश उड़े
इजराइल पर दो तरफा हमला
ईरान पर आरोप लगते रहा है कि वो उन आतंकी संगठनों की मदद करते रहा है जो इजराइल-अमेरिका के खिलाफ है। इजराइल आज अपनी सीमा पर दो तरफा हमलों को झेल रहा है। गाजा साइड से जहां हमास उस पर हमला कर रहा है, तो वहीं लेबनान साइड से हिजबुल्लाह इजराइल पर हमला कर रहा है। इजराइल दोनों साइड से जंग में उलझा है। हमास और हिजबुल्लाह दोनों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। आरोप है कि ईरान ही इन्हें हथियार से लेकर ट्रेनिंग तक मुहैया कराता है।
अमेरिका को लाल सागर में चुनौती
लाल सागर में हूती विद्रोही लगातार कंटेनरों से भरे जहाजों को निशाना बना रहे हैं। यहां अमेरिका का वर्चस्व रहा है। हूती विद्रोही अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के शिपों को निशाना बना रहा है। इस हमले के लिए हेलीकॉप्टर से लेकर मिसाइल तक का प्रयोग हो रहा है। अमेरिका भी ब्रिटेन के साथ मिलकर हवाई हमले कर रहा है, लेकिन इस लड़ाई के बीच लाल सागर का मार्ग डिस्टर्ब हो गया है।
अब बैलिस्टिक मिसाइल से हमला
ईरान ने इजराइल को संभवत: सबसे बड़ा झटका देते हुए इराक में मौजूद मोसाद के 'जासूसी हेडक्वाटर' को मिसाइल से उड़ा दिया है। मोसाद पर हमले के लिए ईरान में अपना बैलिस्टिक मिसाइल का प्रयोग किया है। ईरान ने जहां ये हमला किया है, वो वीवीआईपी इलाका है। अमेरिका का वाणिज्यिक दूतावास पास में ही स्थित है। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हो गए हैं। यही नहीं ईरान ने सीरिया में स्थित इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर भी मिसाइल से हमला किया। इस्लामिक स्टेट ने हाल ही में ईरान में आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited