पावर दिखाने लगा ईरान! लाल सागर में हूती विद्रोही तो इजराइल के सामने हमास अडिग, अब इराक में दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल

ईरान पर आरोप लगते रहा है कि वो उन आतंकी संगठनों की मदद करते रहा है जो इजराइल-अमेरिका के खिलाफ है। इजराइल आज अपनी सीमा पर दो तरफा हमलों को झेल रहा है।

ईरान ने इराक पर दागी बैलेस्टिक मिसाइल

अपने परमाणु कार्यक्रम के कारण प्रतिबंध झेल रहा ईरान, अब अपनी ताकत दिखाने लगा है। ईरान अभी तक अमेरिका और इजराइल को सीधे-सीधे हमला करके चुनौती नहीं दे रहा था, लेकिन अब वो ईरान से सीधे हमला करना भी शुरू कर दिया है। वो भी सीधी बैलिस्टिक मिसाइल का प्रयोग करके। अमेरिका को जहां हूती विद्रोहियों से घेर रहा है तो वहीं इजराइल को हमास से।

इजराइल पर दो तरफा हमला

ईरान पर आरोप लगते रहा है कि वो उन आतंकी संगठनों की मदद करते रहा है जो इजराइल-अमेरिका के खिलाफ है। इजराइल आज अपनी सीमा पर दो तरफा हमलों को झेल रहा है। गाजा साइड से जहां हमास उस पर हमला कर रहा है, तो वहीं लेबनान साइड से हिजबुल्लाह इजराइल पर हमला कर रहा है। इजराइल दोनों साइड से जंग में उलझा है। हमास और हिजबुल्लाह दोनों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। आरोप है कि ईरान ही इन्हें हथियार से लेकर ट्रेनिंग तक मुहैया कराता है।

End Of Feed