क्या महिला होने की कीमत चुका रहीं कमला हैरिस? नस्ली हमलों में सामने आई अमेरिकी समाज की कुत्सित मानसिकता

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर में होना है और इस चुनाव में अभी करीब 100 दिन का समय बचा है। तो क्या यह समझा जाए कि कमला हैरिस के खिलाफ दुष्प्रचार और उन पर नस्लीय हमले और तेज होंगे। क्या उन्हें महिला और ब्राउन होने की कीमत चुकानी पड़ेगी? सबका एक अतीत होता है।

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार है कमला हैरिस।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी का उम्मीदवार बन गई हैं कमला हैरिस
  • चुनाव में उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां हो रही हैं, उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है
  • रिपब्लिकन समर्थक उनके अतीत की बातें और रिश्ते सामने लाकर हमला कर रहे हैं

Democrat Party Presidential Candidate Kamala Harris : भारतवंशी कमला हैरिस अब आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हो गई हैं। डेमोक्रेट पार्टी से उन्होंने उम्मीदवारी का पर्चा भर दिया है। उनका नामांकन दाखिल होने के साथ ही चुनावी गहमी-गहमी और तेज हो गई है। इसे चुनावी गहमा-गहमी कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के बीच जिस तरह का आरोप-प्रत्यारोप, जुबानी जंग देखने को मिल रही है और जिस तरह से निजी हमले हो रहे हैं, वे मर्यादा और नैतिकता की सीमा को लांघ गए हैं।

चुनाव में कमला पर हो रहीं नस्लीय टिप्पणी

खासतौर से कमला हैरिस के बारे में रिपब्लिकन समर्थक जो उलटी-सीधी बातें और नस्ली हमले कर रहे हैं, वह एक अलग स्तर पर पहुंच गया है। कमला हैरिस के अतीत के किस्से-कहानियां ढूंढ-ढूंढकर सामने लाई जा रही हैं। उनके बारे में 'सेक्सी' टिप्पणियां हो रही हैं, उनके रंग को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कहने का मतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी की ट्रोल आर्मी बुरी तरह से उनके पीछे पड़ गई है। सोशल मीडिया में रोज उनके बारे में अनाप-शनाप और बेसिर-पैर कहानियां लाई जा रही हैं और निजी हमले हो रहे हैं। उन्हें नीचा दिखाने और राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य ठहराने की कोशिश हो रही है।

End Of Feed