क्या कश्मीर की वजह से PoK होना चाह रहा पाकिस्तान से अलग, 10 प्वाइंट में समझिए बगावत की पूरी कहानी

PoK Wants To Join India: पीओके में भड़की ये आग कोई एक दिन की नहीं है। सालों से जो जुल्म पीओके के लोगों पर हो रहा है, पाक सरकार जो सौतेला व्यवहार उनके साथ कर रही है, वो तो गुस्से का कारण है ही। एक और बड़ा कारण है वो है हमारा कश्मीर।

भारत में क्यों शामिल होना चाहता है पीओके

PoK Wants To Join India: पीओके यानि कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इस समय जमकर बगावत चल रही है। पुलिस वाले दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जा रहे हैं, पुलिस खुलेआम फायरिंग कर रही है, हड़ताल पर हड़ताल हो रहे हैं, लोगों की मौतें हो रही हैं। एक रियासत दो कानून नहीं चलेगा के नारों से पीओके गूंज रहा है। आज पीओके के लोग भारत के साथ मिलने के लिए कई मौकों पर बेकरार दिख चुके हैं।

सालों से पीओके के लोग सह रह हैं जुल्म

पीओके में भड़की ये आग कोई एक दिन की नहीं है। सालों से जो जुल्म पीओके के लोगों पर हो रहा है, पाक सरकार जो सौतेला व्यवहार उनके साथ कर रही है, वो तो गुस्से का कारण है ही। एक और बड़ा कारण है वो है हमारा कश्मीर। भारत के हिस्से वाले कश्मीर में तरक्की की रोज नई कहानियां लिखी जा रही है, जबकि जिस कश्मीर पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है वो लोग महंगाई, भुखमरी और टैक्स से त्रस्त हैं। कहा जा रहा है कि यह बगावत यहीं नहीं रुकने वाली है, पीओके, पाकिस्तान से अलग होने का मन बना चुका है। 10 प्वाइंट में समझिए पीओके के बगावत की पूरी कहानी...
1. जब भारत का बंटवारा अंग्रेजों ने किया और पाकिस्तान का जन्म हुआ, लगभग तभी से ये कहानी चल रही है। भारत जब आजाद हुआ तब कश्मीर के राजा हरि सिंह इसे आजाद ही रखने के पक्ष में थे। मतलब न भारत के साथ न पाकिस्तान के साथ। इसी बीच पाकिस्तान के सपोर्ट से कबायलियों ने कश्मीर पर हमला कर दिया। तब हरि सिंह ने भारत से मदद मांगी और भारत ने हरि सिंह सामने विलय वाली शर्त रख दी। हरि सिंह जब तक इसे मानते और भारतीय सेना जबतक मदद करती, तबतक कबायलियों ने इसके एक हिस्से पर कब्जा कर लिया।
End Of Feed