Explained: जंग के नए कायदों के साथ इजरायल की गर्म तासीर और तीखे तेवर

Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में दुनियाभर के सुन्नी बहुल देशों और इलाकों में हमास को लेकर कहीं ना कहीं हमदर्दी देखी गई है। इसकी बड़ी वजह साफ है, हमास की तरफ से जैसे भावुक वीडियो जारी किए जाने की मुहिम चलाई गई, वो फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों को लामबंद करती हैं।

हमास vs इजरायल

World News: चाणक्य नीति का मशहूर श्लोक है, अनुलोमेन बलिनं प्रतिलोमेन दुर्जनम्। आत्मतुल्यबलं शत्रु: विनयेन बलेन वा।। यानि पहले दुश्मनों को समझ फिर उस वार करो। अगर वो आपसे कई गुना ताकतवर है तो उसे उसी के बिसात पर मात दो। नीच शत्रु की सोच के उलट जाकर उसे ढ़ेर कर दो। अगर दुश्मन बराबरी का है तो उसे कूटनीति का इस्तेमाल कर शिकस्त दो। श्लोक के इस पैटर्न का इजरायल ने बखूबी इस्तेमाल अपनी जंगी नीतियों में किया है। 6 डे वॉर, ऑप्रेशन एन्तेबे, ऑप्रेशन डिफेंसिव शील्ड, ऑप्रेशन बेक्रिंग डॉन और ऑप्रेशन एबीरे हैलेव, तेल अवीव की रणनीतिक दक्षता को ज़ाहिर करते है।

दुश्मनों से घिरा रहा है इजरायल

चारों और दुश्मनों से फिरे इजरायल ने वजूद में आते ही 6 अरबी देशों के हमलों को नेस्तनाबूत किया। इसी जंग के दम पर उसने अपने दबदबे को मिडिल ईस्ट एशिया में कायम किया। उसके दुश्मनों की फेहरिस्त काफी लंबी है, हमास, हिजबुल्लाह, पॉपुलर फ्रंट फ़ॉर द लिबरेशन ऑफ़ फ़िलिस्तीन और हूती ये तो ऑन रिकॉर्ड नॉन स्टेट एक्टर्स है। अगर दुश्मन मुल्कों की लिस्ट बनाई जाये तो ईरान, फिलिस्तीन और यमन का नाम सबसे ऊपर आयेगा। जरूरत और क्षमता के मुताबिक तेल अवीव ने सब पर जवाबी कार्रवाई की है।

गाजा की तस्वीर।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

ढेर हुआ हमास का जंगी सिपहसालार

मौजूदा हालातों में हमास कमांडरों का बैकफुट पर आना और घनी आबादी वाले विस्थापित फिलिस्तीनियों के इलाके अल-मवासी पर इजरायली जंगी ड्रोन की कार्रवाई उसके बरकरार तीखे तेवरों को दिखाती है। वजूद और तासीर के मद्देनज़र तेल अवीव ने कई इलाकों में अमेरिकी लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया, वो भी उस इलाके में जिसे सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था। कई सामरिक विशेषज्ञों का मानना है कि आधा टन के इन बमों ने विस्थापित फिलिस्तीन आबादी को नुकसान पहुंचाने के साथ पूरे इलाके के बुनियादी ढांचे को जमींदोज कर दिया। इसी फेहरिस्त में बीती 13 जुलाई को हमास का जंगी सिपहसालार मोहम्मद डेफ भी ढ़ेर कर दिया। इस मामले पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि हमास को अब इतिहास को पन्नों में दफन कर दिया जाएगा।

End Of Feed