Israel Iran Conflict: 4-H फैक्टर की जद में इस्राइल, पश्चिम एशिया में बढ़ेगा जंगी तनाव

Israel Iran Conflict News: 4-H फैक्टर यानि कि हमास, हिजबुल्ला, हूती और हनियेह की मौत से पैदा हुआ रोष तेल अवीव की परेशानी बढ़ा सकता है। लामबंदी का दौर भी शुरू हो चुका है। एक और अमेरिका इस्राइल के साथ खुले समर्थन में है, वहीं ईरान के पास कतर, तुर्किये, लेबनान (साथ ही कई नॉन स्टेट एक्टर्स) का खुला समर्थन है।

Israel-Iran War
मुख्य बातें
  • 4-H फैक्टर यानि कि हमास, हिजबुल्ला, हूती और हनियेह की मौत से पैदा हुआ रोष तेल अवीव की परेशानी बढ़ा सकता है।
  • अमेरिका इस्राइल के साथ खुले समर्थन में है।
  • ईरान के पास कतर, तुर्किये, लेबनान (साथ ही कई नॉन स्टेट एक्टर्स) का खुला समर्थन है।
Israel Iran Conflict: तारीख 27 जुलाई, जगह इस्राइल का पूर्वोत्तरीय इलाका गोलान हाइट्स। 10 से 20 की उम्र के यहूदी बच्चे खुशगवार मौसम के बीच फुटबॉल खेल रहे थे। एकाएक आसमान में गरज सुनाई दी और ईरानी कत्युशा रॉकेट ने माहौल में मौत के रंग घोल दिए। चीख पुकार के बीच 12 बच्चों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया और 20 से ज्यादा लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि ये हमला लेबनान की सरजमीं से हिजबुल्ला ने किया। ठीक चार दिन बाद बेरूत में हिजबुल्ला के आला कमांडर फउद शुकर को लेबनान में इस्राइली खुफ़िया एजेंसियां ढ़ेर कर देती है, चंद घंटे बाद तेहरान में हमास की राजनीतिक विंग के बड़े चेहरे इस्माइल हनियेह इस्राइली मिसाइल (ऑफ द रिकॉर्ड) के निशाने पर आ जाते है। इस प्रकरण के तुरंत बाद ही ईरानी मस्जिदों पर लाल परचम लहरा दिए गए, जिसके बाद अब पश्चिम एशिया (यूरोप के लिए मध्य पूर्व एशिया) पर जंगी बादल मंडराने लगे।
मौजूदा तस्वीर में 4-H फैक्टर यानि कि हमास, हिजबुल्ला, हूती और हनियेह की मौत से पैदा हुआ रोष तेल अवीव की परेशानी बढ़ा सकता है। हनियेह की मौत से ईरानी हुक्मरानों का गुस्सा उनकी अपनी खुफ़िया एजेंसियां पर भी अंदरखाने फूटा, जिनकी नाकामी के चलते ईरानी राजकीय मेहमान की हत्या हुई। इसके साथ ही लामबंदी का दौर भी शुरू हो चुका है। एक और अमेरिका इस्राइल के साथ खुले समर्थन में है, वहीं ईरान के पास कतर, तुर्किये, लेबनान (साथ ही कई नॉन स्टेट एक्टर्स) का खुला समर्थन है। दबे छिपे बीजिंग और मास्को भी तेहरान से हमदर्दी रखे हुए है। इस बीच हिजबुल्लाह भी अब्बास अल-मुसावी की हत्या का बदला इस्राइल से लेना चाहेगा।

हमास का उदारवादी चेहरा थे इस्माइल हनियेह
End Of Feed