ईरान-इजरायल भिड़े तो जंग की आंच से अछूता नहीं रहेगा भारत, ऐसे बढ़ जाएगा आपकी जेब पर बोझ

Iran-Israel tension: इजरायल यदि ईरान पर हमला करता है तो इससे जंग भड़क सकती है। युद्ध का दायरा बढ़ने पर कई देश इसमें शामिल हो सकते हैं। ऐसा होने पर युद्ध की आंच भारत तक पहुंचेगी और मध्य पूर्व में उसके हितों को नुकसान पहुंचेगा।

ईरान पर पलटवार कर सकता है ईरान।

मुख्य बातें
  • ईरान के हमले के बाद इजरायल ने काफी कड़े तेवर दिखाए हैं, पलटवार कर सकता है
  • अमेरिका के कहने के बावजूद इजरायल हमला करने के अपने रुख पर कायम है
  • ईरान और इजरायल के बीच अगर युद्ध हुआ तो इसका असर पूरी दुनिया पर होगा
Iran-Israel tension: इजरायल पर ईरान की की तरफ से हमला किए जाने के बाद मध्य पूर्व में नए सिरे से तनाव फैल गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्षी नेता बेनी गेंट्ज के बयान पर अगर यकीं करें तो जाहिर है कि यरूशलम देर-सबेर तेहरान पर पलटवार करेगा। गेट्ज ने कहा है कि इजयराइल ने कहा है कि वह अपने तरीके और अपने हिसाब से चुने गए समय पर पर ईरान को जवाब देगा। यह तब है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेतन्याहू को ईरान पर हमला न करने के लिए कहा है।

भारत के हितों को पहुंचेगा नुकसान

जानकारों का मानना है कि इजरायल यदि ईरान पर हमला करता है तो इससे जंग भड़क सकती है। युद्ध का दायरा बढ़ने पर कई देश इसमें शामिल हो सकते हैं। ऐसा होने पर युद्ध की आंच भारत तक पहुंचेगी और मध्य पूर्व में उसके हितों को नुकसान पहुंचेगा। भारत के संबंध ईरान और इजरायल दोनों के साथ हैं। खासकर इजरायल के साथ राजनयिक, कूटनीतिक, कारोबार सहित आपसी रिश्ते नई ऊंचाई तक पहुंचे हैं। इजरायल और भारत की दोस्ती काफी प्रगाढ़ हो चुकी है। युद्ध की स्थिति में दोनों देशों के साथ रिश्तों में संतुलन लाना भारत के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

israel

भारत के कारोबार पर असर

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध होने पर भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इन दोनों देशों के साथ भारत के अच्छे कारोबारी रिश्ते हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत और ईरान के बीच 2.33 अरब डॉलर का कारोबार हुआ। जबकि 2023-24 (अप्रैल से अक्टूबर) के बीच भारत और इजरायल के बीच 4.42 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, इसमें रक्षा क्षेत्र की डील शामिल नहीं है।
End Of Feed