ठीक एक साल पहले हुआ था हमास का वीभत्स हमला, दहल गई थी पूरी दुनिया, आज तीन मोर्चों पर लड़ रहा इजरायल

पिछले साल 7 अक्टूबर के हमलों की शुरुआत में हमास के आतंकवादियों ने गाजा से इजरायल पर रॉकेट दागे थे। आंकड़ों के अनुसार, उस दिन हमास के हमलों में 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था।

इजरायल पर हमास के हमले का एक साल पूरा

मुख्य बातें
  • ठीक एक साल पहले 7 अक्टूबर 2013 को इजरायल पर हुआ था हमास का वीभत्स हमला
  • इजरायल आज हमास के घातक हमले की पहली वर्षगांठ मना रहा है
  • एक साल के बाद इजरायल को एक साथ तीन मोर्चों पर जूझना पड़ा रहा है
One-year of Hamas Attacks: आज से ठीक एक साल पहले 7 अक्टूबर 2013 को इजरायल पर आतंकी संगठन हमास का वीभत्स हमला हुआ था। इजरायल आज हमास के घातक हमले की पहली वर्षगांठ मना रहा है। इस एक साल के बाद आज इजरायल को एक साथ तीन मोर्चों पर जूझना पड़ा रहा है। एक तरह उसने इस हमले के तुरंत बाद गाजा में हमला बोल दिया जिसमें अब तक 42 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। उसने गाजा में घुसकर हमास पर जवाबी कार्रवाई भी की और आतंकी नेटवर्क को नेस्तनाबूत किया।

हिजबुल्लाह ने इजरायल को बनाया निशाना

उधर, हमास के हमले के बाद से ही लेबनान के ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को कमजोर समझकर मिसाइलों से हमले का सिलसिला शुरू किया। इजरायल के जवाबी वार से दोनों देशों के बीच युद्ध अब चरम पर पहुंच गया है। इजरायल ने पहले पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों से हिजबुल्लाह को दहलाया और फिर बड़ा हमला करते हुए हिजबुल्ला सरगना नसरल्लाह को भी ढेर कर दिया। इससे बिफरे ईरान ने कुछ दिनों पहले ही इजरायल पर करीब 200 मिसाइलों की बारिश कर दी। अब इजरायल पलटवार की रणनीति में जुटा है। इस तरह इजरायल अब तीन मोर्चों पर अकेले ही दुश्मनों से लोहा ले रहा है।

हमास के हमलों में 1200 की मौत

पिछले साल 7 अक्टूबर के हमलों की शुरुआत में हमास के आतंकवादियों ने गाजा से इजरायल पर रॉकेट दागे थे। आंकड़ों के अनुसार, उस दिन हमास के हमलों में 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। जवाब में इजरायल ने गाजा के घनी आबादी वाले तटीय इलाके को बर्बाद कर दिया और हमले में लगभग 42,000 लोग मारे गए। युद्ध के एक साल बाद भी गाजा, लेबनान और ईरान के शहरों पर इजरायली हवाई हमले जारी हैं।
End Of Feed