हिज्बुल्लाह-हमास मिलकर भी लड़े तो भारी पड़ेगा इजरायल, जानें किसके पास कितनी सैन्य ताकत

Israel Hamas War : हमास की तुलना में लेबनान के हिज्बुल्लाह के पास ज्यादा मारक क्षमता वाले घातक हथियार हैं। हिज्बुल्लाह के पास ऐसे रॉकेट हैं जिनकी जद में इजरायल के सभी इलाके हैं। हमास और हिज्बुल्लाह दोनों मिलकर एक साथ अगर हमला करते हैं तो वे इजरायल के लिए ज्यादा खतरा बन सकते हैं। हिज्बुल्लाह की सैन्य ताकत की अगर बात करें तो उसके पास एक सुसज्जित सेना की तरह लड़ाके एवं हथियार हैं।

गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर चुका है इजरायल।

Israel Hamas War : फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास पर इजरायल जमीनी हमले की तैयारी कर चुका है। उसकी सेना कई रास्तों से गाजा पट्टी में दाखिल होकर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने वाली है। हमास के हर सदस्य को मारने का संकल्प कर चुका इजरायल कभी भी गाजा पर बड़ा हमला बोलते हुए जमीनी लड़ाई छेड़ सकता है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ऐसा हुआ तो इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन से हमास को भारी क्षति पहुंचेगी और बड़ी संख्या में उसके लड़ाके मारे जाएंगे। जमीनी ऑपरेशन के दौरान इजरायल को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इजरायल चौकियों को हिज्बुल्लाह ने बनाया निशाना

हमास पर इजरायल की कार्रवाई का सबसे ज्यादा विरोध ईरान कर रहा है। ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इजरायल अगर अपनी आक्रामकता में कमी नहीं लाता तो मध्य एशिया के अन्य देशों का अंगुलिया ट्रिगर पर हैं। यानी कि इजरायल के खिलाफ युद्ध का अन्य मोर्चा खुल सकता है। लेबनान का आतंकी समूह हिज्बुल्लाह पहले से ही अपनी सीमा से लगे इजरायली इलाकों में रॉकेट से हमले कर रहा है। हिज्बुल्लाह और हमास दोनों को ईरान हथियारों से लेकर अन्य तरीके से मदद करता आया है।

हिज्बुल्लाह के पास ऑर्टिलरी

हिज्बुल्लाह अभी खुलकर इजरायल पर हमले नहीं कर रहा है लेकिन ईरान के कहने एवं उकसावे पर वह इजरायल के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर सकता है। जानकार मानते हैं कि इजरायल की तुलना में दोनों आतंकवादी संगठनों के पास भले ही उतनी सैन्य शक्ति न हो लेकिन दोनों खासकर हिज्बुल्लाह के पास इजरायल के अंदरूनी इलाकों को निशाना बनाने की हवाई ताकत (रॉकेट, ऑर्टिलरी) मौजूद है।

End Of Feed