बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या

Israel Hamas Ceasefire Deal : यह संघर्षविराम में कैसे लागू होगा और इसमें क्या बातें हैं जिन्हें मानने के लिए इजरायल और हमास तैयार हुए हैं। यह सीजफायर कराने में कतर की बड़ी भूमिका है। कतर के पीएम ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। सीजफायर का पहला चरण छह सप्ताह का है और इसके तीन चरण हैं।

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति।

मुख्य बातें
  • कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर हुई डील
  • अगले रविवार से लागू होगा यह सीजफायर, रिहा किए जाएंगे इजरायली बंधक
  • इजरायल भी जेलों में बंद राजनीतिक कैदियों को छोड़ेगा, गाजा में पहुंचेगी मदद

Israel Hamas Ceasefire Deal : करीब 15 महीने की भीषण लड़ाई के बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हो गया है। यह डील पूरे मध्य पूर्व के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है। युद्धग्रस्त इलाके गाजा और फिलिस्तीन के लोगों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान देखी जा रही है। लोग जश्न मना रहे हैं। यह सीजफायर कतर की राजधानी दोहा में करीब एक साल तक चली कूटनीतिक बातचीत का नतीजा है। सीजफायर कराने में अमेरिका, कतर और मिस्र की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। इस सीजफायर के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं जिन्हें दोनों पक्षों इजरायल और हमास ने अपनी सहमति दी है।

सीजफायर डील पर किसने क्या कहा

इस सीजफायर डील पर कतर के प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति, इजरायली पीएम, हमास के नेता सभी के बयान आए हैं। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा कि यह समझौता रविवार से लागू हो जाएगा और इस डील को इजरायल के कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस सीजफायर से गाजा में लड़ाई रुकेगी और मानवीय सहायता में तेजी आएगी और युद्ध की वजह से बिछड़े लोग अपने परिवार के साथ दोबारा जुड़ सकेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस सीजफायर के अंतिम ब्योरे पर अभी भी काम किया जा रहा है लेकिन इसे आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बाइडेन को धन्यवाद दिया। वहीं, हमास के नेता खलील अल हाया ने कहा कि यह सीजफायर फिलिस्तीनियों के प्रतिरोध का परिणाम है।

trump

रविवार से लागू होगा सीजफायर

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजफायर की घोषणा होने पर इजरायल और फिलिस्तीन के बंधक परिवार खुशी से झूम उठे। चारो तरफ जश्न मनाया जाने लगा लेकिन गाजा में जमीन पर इसका असर नहीं दिखा। हमास द्वारा चलाई जाने वाली सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि कतर से सीजफायर की घोषणा होने के बाद इजरायल की ओर से हवाई हमला हुआ और इसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए। बहरहाल, सीजफायर की घोषणा तो हो गई है। अब हम यहां जानेंगे कि आखिर यह संघर्षविराम में कैसे लागू होगा और इसमें क्या बातें हैं जिन्हें मानने के लिए इजरायल और हमास तैयार हुए हैं। यह सीजफायर कराने में कतर की बड़ी भूमिका है। कतर के पीएम ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। सीजफायर का पहला चरण छह सप्ताह का है। पहले चरण के शुरू होने पर हमास 33 बंधकों जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं, उन्हें रिहा करेगा। जबकि इस रिहाई के बदले में इजरायल अपने जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।

End Of Feed