विदेश नीति के मोर्चे पर जो बाइडेन ने खींची बड़ी लकीर, जाते-जाते क्या गाजा में भी लागू कराएंगे सीजफायर?

Israel Hezbollah Ceasefire : इस सीजफायर की घोषणा होते ही दक्षिण लेबनान और उत्तर इजरायल के इलाकों को छोड़ चुके दोनों देशों के नागरिकों के चेहरे पर खुशियां लौट आईं। वे जश्न मना रहे हैं। करीब एक साल से अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी की तरह जिंदगी बिता रहे इन लोगों के लिए घर वापसी की उम्मीद एक बड़े सौगात से कम नहीं है।

इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच हुआ शांति समझौता।

Israel Hezbollah Ceasefire: मध्य पूर्व में युद्ध की जो आग लगी हुई है, उसमें से एक बुझ गई है। इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच सीजफायर यानी सुलह हो गया है। इस युद्ध का रुकना इजरायल और लेबनान दोनों देशों के लिए बहुत बड़ी बात है। बहुत बड़ी बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए भी है, जो 20 जनवरी को रिटायर होने जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव की रेस से पीछे हटने, अपनी बनती-बिगड़ती सेहत और युद्धों को लेकर बाइडेन आलोचनाओं का शिकार होते आए हैं। अक्सर भूल जाने और अनमने स्वभाव को लेकर उन पर टीका टिप्पणी होती रही है। ऐसे में व्हाइट हाउस से रुखसत होने से पहले वह कुछ ऐसा चाह रहे थे जिससे उनकी प्रेसिडेंसी खास तौर से याद की जाए। अब सीजफायर के रूप में उन्हें यह उपलब्धि मिल गई है। इजरायल-लेबनान सीजफायर डील को विदेश नीति के मोर्चे पर बाइडेन की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाएगा। क्योंकि दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में उनकी भूमिका काफी अहम है। हालांकि, इस समझौते में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी योगदान है।

इलाके में शांति लौटनी शुरू होगी

इस सीजफायर की घोषणा होते ही दक्षिण लेबनान और उत्तर इजरायल के इलाकों को छोड़ चुके दोनों देशों के नागरिकों के चेहरे पर खुशियां लौट आईं। वे जश्न मना रहे हैं। करीब एक साल से अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी की तरह जिंदगी बिता रहे इन लोगों के लिए घर वापसी की उम्मीद एक बड़े सौगात से कम नहीं है। जिंदगी दोबारा पटरी पर आने की खुशी इनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती है। उम्मीदों के सपनों पर सवार होकर वे घर जा रहे हैं। जाहिर है कि इस पीस डील के बाद उत्तर इजरायल और लेबनान के दक्षिण इलाके में शांति लौटनी शुरू होगी। आने वाले दो महीनों में इजरायल अपने सैनिक लेबनान से वापस बुलाएगा और हिज्बुल्ला दक्षिण लेबनान को खाली करेगा। इन इलाकों में यूएन की शांति सेना और लेबनान के सैनिक तैनात होंगे।

End Of Feed