US Elections: नए सर्वे में कमला हैरिस को मिली ट्रंप पर बढ़त, क्या बाइडन के हटते ही पलट जाएगी बाजी?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कमला हैरिस बाजी पलट देगी।
US राष्ट्रपति चुनाव
US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव की दौड़ से मौजूदा प्रेसिडेंट जो बाइडन के हटते ही हवा बदलने लगी है। डेमोक्रेट्स की ओर से संभावित नई उम्मीदवार कमला हैरिस माहौल बदलती दिख रही हैं। एक नए सर्वे में उन्हें डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली बढ़त लेते दिखाया गया है। लोगों को कमला हैरिस, बाइडन के मुकाबले अधिक दमदार और काबिल नजर आ रही हैं। रॉयटर्स/इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन द्वारा चुनाव में अपना नाम वापस लेने और संभावित उम्मीदवारी कमला हैरिस को सौंपने के बाद डेमोक्रेट्स में नई जान आ गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कमला हैरिस बाजी पलट देगी।
बाइडन ने कमला के पक्ष में छोड़ी उम्मीदवारी
यह सर्वेक्षण, सोमवार और मंगलवार को किया गया था। दोनों रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाद जहां ट्रंप ने गुरुवार को औपचारिक रूप से अपनी पार्टी के नामांकन को स्वीकार कर लिया वहीं, रविवार को बाइडन की घोषणा की कि वह उम्मीदवारी छोड़ रहे हैं और कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप पर 42 प्रतिशत के मुकाबले 44 प्रतिशत की बढ़त ले ली, जिसमें एरर मार्जिन की संभावना 3 प्रतिशत है। 15-16 जुलाई के सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप 44 प्रतिशत पर बराबरी पर थे और 1-2 जुलाई के सर्वेक्षण में ट्रंप एक प्रतिशत अंक से आगे थे, दोनों में त्रुटि का समान अंतर था।
सर्वे में कहा, हैरिस मानसिक रूप से तेज
सबसे हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि 56 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता इस कथन से सहमत हैं कि 59 वर्षीय हैरिस मानसिक रूप से तेज हैं और चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं, जबकि 49 प्रतिशत ने 78 वर्षीय ट्रंप के बारे में यही बात कही। 81 वर्षीय बाइडन ने ट्रंप के साथ एक बहस के बाद निशाने पर आए और पार्टी के दबाव के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। बाइडन अक्सर बात करते हुए अटक जाते थे, चीजों को भूल जाते थे और कई बार ट्रंप के हमलों को आक्रामक रूप से चुनौती देने में विफल रहे।
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर भी उम्मीदवार
जब सर्वेक्षण में मतदाताओं को एक काल्पनिक मतपत्र दिखाया गया जिसमें स्वतंत्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर शामिल थे, तो कमला हैरिस को ट्रंप पर 38 प्रतिशत के मुकाबले 42 प्रतिशत की बढ़त मिल गई। जनमत संग्रह में 8 प्रतिशत मतदाताओं के पसंदीदा कैनेडी को अभी भी 5 नवंबर के चुनाव से पहले कई राज्यों में मतदान के लिए अर्हता हासिल करनी है। ऑनलाइन आयोजित किए गए सर्वेक्षण में देशभर में 1,241 अमेरिकी वयस्कों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 1,018 पंजीकृत मतदाता भी शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई
यूपी के कुंदरकी में एकमात्र हिंदू उम्मीदवार 11 मुस्लिमों से आगे; 30 साल बाद BJP मार सकती है बाजी
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
सैनिकों से कमी से जूझ रहे रूस ने तेज किया युद्ध, पर जल्द शांति समझौते की है दरकार
यूक्रेन को तबाही का हथियार दे रहा अमेरिका, आखिर कीव की मदद के लिए इतने उतावले क्यों हैं बाइडेन?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited