US Elections: नए सर्वे में कमला हैरिस को मिली ट्रंप पर बढ़त, क्या बाइडन के हटते ही पलट जाएगी बाजी?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कमला हैरिस बाजी पलट देगी।

US राष्ट्रपति चुनाव

US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव की दौड़ से मौजूदा प्रेसिडेंट जो बाइडन के हटते ही हवा बदलने लगी है। डेमोक्रेट्स की ओर से संभावित नई उम्मीदवार कमला हैरिस माहौल बदलती दिख रही हैं। एक नए सर्वे में उन्हें डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली बढ़त लेते दिखाया गया है। लोगों को कमला हैरिस, बाइडन के मुकाबले अधिक दमदार और काबिल नजर आ रही हैं। रॉयटर्स/इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन द्वारा चुनाव में अपना नाम वापस लेने और संभावित उम्मीदवारी कमला हैरिस को सौंपने के बाद डेमोक्रेट्स में नई जान आ गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कमला हैरिस बाजी पलट देगी।

बाइडन ने कमला के पक्ष में छोड़ी उम्मीदवारी

यह सर्वेक्षण, सोमवार और मंगलवार को किया गया था। दोनों रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाद जहां ट्रंप ने गुरुवार को औपचारिक रूप से अपनी पार्टी के नामांकन को स्वीकार कर लिया वहीं, रविवार को बाइडन की घोषणा की कि वह उम्मीदवारी छोड़ रहे हैं और कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप पर 42 प्रतिशत के मुकाबले 44 प्रतिशत की बढ़त ले ली, जिसमें एरर मार्जिन की संभावना 3 प्रतिशत है। 15-16 जुलाई के सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप 44 प्रतिशत पर बराबरी पर थे और 1-2 जुलाई के सर्वेक्षण में ट्रंप एक प्रतिशत अंक से आगे थे, दोनों में त्रुटि का समान अंतर था।

सर्वे में कहा, हैरिस मानसिक रूप से तेज

सबसे हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि 56 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता इस कथन से सहमत हैं कि 59 वर्षीय हैरिस मानसिक रूप से तेज हैं और चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं, जबकि 49 प्रतिशत ने 78 वर्षीय ट्रंप के बारे में यही बात कही। 81 वर्षीय बाइडन ने ट्रंप के साथ एक बहस के बाद निशाने पर आए और पार्टी के दबाव के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। बाइडन अक्सर बात करते हुए अटक जाते थे, चीजों को भूल जाते थे और कई बार ट्रंप के हमलों को आक्रामक रूप से चुनौती देने में विफल रहे।

End Of Feed