Karauli Sarkar ने बना रखा है भौकाल, वो आतंकी-तालिबानी और ठग- बोले डॉक्टर, भड़के बाबा- करूंगा मानहानि का केस

Karauli Sarkar Santosh Bhadauria Latest News Update: गर्मागर्म डिबेट के दौरान डॉ.सिद्धार्थ चौधरी ने वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह से करौली सरकार की तुलना ("तुममे और अमृतपाल में कोई फर्क नहीं है") कराई थी, जिस पर संतोष भदौरिया बोले- तू आतंकवादी किसे कह रहा है? अपनी भाषा पर लगाम लगा...यू फूल (बेवकूफ)। मैं तुम पर मुकदमा करूंगा।

Karauli Sarkar Santosh Bhadauria Latest News Update: उत्तर प्रदेश के कानपुर में करौली सरकार वाले बाबा संतोष भदौरिया को नोएडा के पीड़ित डॉक्टर ने मारपीट के बाद आतंकी, तालिबानी, ठग और झूठा करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि भदौरिया ने अपने आश्रम में भौकाल बना रखा है। यह गाली देते हैं और लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं। डॉक्टर के दावे और आरोपों पर बाबा ने पलटवार में उन्हें मानसिक रोगी बता दिया और कहा कि वह उनके खिलाफ केस करेंगे।

दरअसल, डॉ.चौधरी से मारपीट के सवाल पर गुरुवार (23 मार्च, 2023) को भदौरिया ने 'एबीपी न्यूज' से कहा- मैंने न किसी को मारने को कहा। न मैंने पिटाई की और न ही धक्का-मुक्की की। वे पढ़े लिखे लोग हैं...अगर ऐसा कुछ हुआ था तो पुलिस से शिकायत करनी चाहिए थी। इनके तो बड़े लिंक हैं, फिर भी इन्होंने उन लोगों को फोन नहीं किया। रास्ते में 20 बड़े अस्पताल हैं, ये लोग वहां भी नहीं गए। एक महीने बाद ये जो आरोप लेकर आए हैं, उनके जवाब यही देंगे। मैंने कोई मारपीट नहीं की है।

बकौल करौली सरकार, "हर भक्त यहां संतुष्ट हैं।" हालांकि, इसी दौरान पीड़ित डॉक्टर भी लाइव शो में थे। उन्होंने दावा किया, "करौली सरकार ने अपने लव-कुश आश्रम में अलग किस्म का भौकाल बना रखा है। भदौरिया के बाउंसर्स का जिक्र करते हुए वह आगे बोले- वे सफारी सूट, चश्मा और सूट पहनते हैं। लोहे की छड़ी भी रखते हैं। आप इनके वीडियो देखिए, जो भाषा ये इस्तेमाल करते हैं वह मर्यादित नहीं है। यह गाली-गलौज करते हैं। बदतमीजी से बात करते हैं...ये झूठ बोल रहे हैं।"

End Of Feed