BJP के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे किच्छा सुदीप, क्यों आए भगवा पार्टी के साथ?
Kiccha Sudeep Supports BJP Explained in Hindi: कुछ हफ्ते पहले केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ सुदीप की फोटो वायरल हुई थी। इससे कयास लगाए जाने लगे कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
बीजेपी के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे किच्छा सुदीप
Kiccha Sudeep Supports BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के शोर में भाजपा के लिए एक अच्छी खबर आई। लोकप्रिय अभिनेता किच्छा सुदीप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह सिर्फ प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने के लिए हूं और जहां भी वह मुझसे कहेंगे, मैं प्रचार करूंगा।
बीजेपी को फायदे की उम्मीद
पार्टी को उम्मीद है कि वाल्मीकी एसटी समुदाय से आने वाले अभिनेता सुदीप फायदेमंद साबित होंगे। इस समुदाय के मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं, जो मध्य और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में बड़ी संख्या में हैं। पार्टी दोबारा सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश में है और 4 दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़कर दिखा देना चाहती है कि वही इस दक्षिणी किले पर कब्जा करने की दावेदार है। ऐसे में सुदीप के पार्टी के समर्थन में आने से बीजेपी को बड़ा फायदा होगा। कर्नाटक की कुल जनसंख्या में इस समुदाय का प्रतिशत लगभग 7 है, जो 43 लाख के करीब है। वे मुख्य रूप से बल्लारी और चित्रदुर्ग जिलों सहित मध्य कर्नाटक में रहते हैं।
सुदीप के समर्थन की क्या है वजह
सुदीप ने बोम्मई के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह क्यों बीजेपी का साथ दे रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, मैं निजी रूप से महसूस करता हूं कि देश में कई अच्छी चीजें हो रही हैं। यह मेरा दृष्टिकोण है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। जब कुछ अच्छी चीजें होती हैं, तो एक जिम्मेदार नागरिक और करदाता के तौर पर मैं अपनी राय व्यक्त करता हूं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और फैसलों का सम्मान करता हूं। यह मेरी राय है और इसका मेरे यहां बैठने से कोई लेना-देना नहीं है।
अपनी आरक्षण नीति के जरिए इस समुदाय को लुभाने की कोशिश के साथ बीजेपी ने अब सुदीप को अपने साथ जोड़ा है। सुदीप ने कहा कि वह सीएम बोम्मई का समर्थन कर रहे हैं, जिन्हें वह प्यार से मामा कहते हैं, क्योंकि उन्होंने उनके संघर्ष के दिनों में काफी मदद की थी। उन्होंने कहा कि अगर वह मुझे कुछ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए कहेंगे, तो मैं ऐसा करूंगा। सुदीप ने कहा कि अगर वह दूसरी पार्टी में होते तो भी बोम्मई के लिए प्रचार करते। उन्होंने कहा कि बोम्मई को समर्थन देने के मेरे फैसले से मेरे प्रशंसकों की राय नहीं बदलेगी। भ्रष्टाचार पर सुदीप ने कहा कि देश में इसे रोकने के लिए मजबूत कानून हैं।
डीके शिवकुमार के साथ फोटो हुई थी वायरल
कुछ हफ्ते पहले केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ सुदीप की फोटो वायरल हुई थी। इससे कयास लगाए जाने लगे कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि वह निजी तौर पर शिवकुमार को जानते हैं। राजनीतिक दलों के नेता चुनाव लड़ने या उनके लिए प्रचार करने के लिए अभिनेताओं से संपर्क करते हैं, यह आम बात है। इस दौरान सीएम बोम्मई ने कहा कि सुदीप के साथ अपने रिश्ते का सम्मान करना चाहिए। वह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं। वह मेरा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं। हमें उनके समर्थन की भी जरूरत है। वह यहां मेरे और पार्टी के लिए प्रचार करने आए हैं।
सुदीप के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत
वहीं किच्छा के बीजेपी को खुलकर समर्थन की विपक्ष की ओर से आलोचना भी शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि वे (भाजपा) समझ गए हैं कि उन्हें न तो मोदी और न ही बोम्मई के जरिए वोट मिलेंगे। इसलिए बोम्मई ने एक सिने अभिनेता को साथ लिया है। इसे लेकर शिकायत भी हुई है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास सुदीप को टीवी शो और फिल्मों में काम करने से रोकने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। शिवमोग्गा के वकील केपी श्रीपाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुदीप के टीवी शो और उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग मतदाताओं को प्रभावित करेगी। वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे। इसलिए सुदीप के टीवी शो और फिल्मों का प्रसारण या स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए।
इस बीच किच्छा सुदीप को एक कथित धमकी भरा पत्र मिला। इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। किच्छा सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर एक अनजान शख्स का लेटर मिला। इसमें धमकी दी गई थी कि अभिनेता के निजी वीडियो जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद सुदीप के प्रबंधक ने पुत्तनहल्ली पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
बांग्लादेश से आया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कैसे बन गया बिजॉय दास, सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की पूरी कहानी
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited