पहले सीएम योगी ने सुनाई खरी-खरी, अब केशव मौर्या ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक है?

नड्डा-मौर्या की यह बैठक कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक चल रहा है।

केशव मौर्या की नड्डा से मुलाकात

Keshav Maurya meets JP Nadda-लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में कमजोर प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी में अंदरुनी उठापटक तेज होती नजर आ रही है। हाल ही में हुई यूपी भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी में हलचलें बढ़ गई हैं। बैठक में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की समीक्षा हुई थी और सीएम योगी ने इसमें खरी-खरी बात सामने रखी थी। इस बीच यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर कयासों को बढ़ा दिया।

नड्डा से मुलाकात के बाद साधी चुप्पी

भाजपा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद भाजपा मुख्यालय से बाहर निकलते समय मौर्य ने मीडियाकर्मियों के सामने कोई टिप्पणी नहीं की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात कर सकते हैं। मौर्य की जेपी नड्डा के साथ हुई इस मुलाकात में क्या एंजेडा रहा इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि नड्डा के साथ मौर्य की यह बैठक रविवार को प्रदेश की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक चल रहा है।

योगी ने अति-आत्मविश्वास को बताया हार की वजह

नड्डा ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया था जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सकी। केशव मौर्य और योगी आदित्यनाथ के बीच रिश्तों में मधुरता कम होने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, निजी बातचीत में राज्य के कई भाजपा नेता, जिनमें लोकसभा चुनाव हारने वाले नेता भी शामिल हैं, मुख्यमंत्री की कार्यशैली की आलोचना करते रहे हैं और इसे अपनी हार के कारणों में से एक बताया है।
End Of Feed