गौतम गंभीर ने किया फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का बचाव, दिया वापसी का फॉर्मूला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का खुले तौर पर समर्थन टाइम्स नाउ को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में समर्थन किया है। जानिए गंंभीर ने राहुल का बचाव करते हुए क्या-क्या कहा?

गौतम गंभीर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर खुले तौर पर फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के बचाव में उतर आए हैं। गौतम गंभीर बांग्लादेश दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच के शुरुआती दो मैचों में भी अपने बल्ले की छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में आखिरी दो टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम की उपकप्तानी से भी उन्हें हाथ धोना पड़ा।

राहुल को नहीं देना चाहिए सोशल मीडिया पर ध्यानअब कई तरह के दबाव के बीच उनके ऊपर प्लेइंग-11 से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। ऐसे में गौतम गंभीर ने टाइम्स नाउ के दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में राहुल का खुलकर बचाव करते हुए कहा,'केएल राहुल का समर्थन करना चाहिए। वो जल्दी वापसी करने में सफल होगा।' गंभीर ने उन्हें वापसी की सलाह देते हुए कहा, उन्हें फिलहाल केवल गेंद पर ध्यान देना चाहिए और ये भूल जाना चाहिए कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है।'

वेंकटेश प्रसाद ने खोल रखा है मोर्चा

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को लगातार असफल होने के बावजूद बार-बार मौका दिए जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में उनका बचाव करने सोशल मीडिया पर आए आकाश चोपड़ा को मुंह की खानी पड़ी थी। ऐसे में अब राहुल को गंभीर का साथ मिल गया है।

End Of Feed