सनातन धर्म पर बयान से उठा दिया सियासी तूफान, मुश्किल में I.N.D.I.A, जानिए कौन हैं उदयनिधि

उदयनिधि एक प्रसिद्ध तमिल फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में शामिल हुए थे।

उदयनिधि स्टालिन

Udaynidhi Stalin: तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके (DMK) के भविष्य का चेहरा कहे जाने वाले उदयनिधि स्टालिन विवादों में हैं। तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर सियासी तूफान उठा दिया है। इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस, डीएमके सहित इंडिया गठबंधन को भी निशाना बनाया है। वहीं, बीजेपी और दूसरे दलों के विरोध के बावजूद उदयनिधि अपने बयान पर कायम हैं। उनका कहना है कि सनातन धर्म जाति और धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करता है और इसे उखाड़ने की जरूरत है।

उदयनिधि अपने बयान पर कायम

सोशल मीडिया पर उन्होंने फिर लिखा, मैं अपने भाषण के महत्वपूर्ण पहलू को दोहराता हूं। मेरा मानना है कि कोविड-19, मच्छरों द्वारा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की तरह सनातन धर्म कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार है। उदयनिधि ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने किसी भी तरह के नरसंहार का आह्वान किया था, जैसा कि भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है।

प्रसिद्ध तमिल फिल्म अभिनेता और निर्माता

उदयनिधि एक प्रसिद्ध तमिल फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में शामिल हुए थे। उन्हें DMK की युवा शाखा का सचिव नियुक्त किया गया था। 45 वर्षीय उदयनिधि ने अपना पहला चुनाव 2021 में चेन्नई के चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था, जो DMK की सबसे सुरक्षित विधानसभा सीटों में से एक है। एक साल बाद वह राज्य मंत्रिमंडल में शामिल हो गए।

End Of Feed