करीबी, भरोसेमंद से लेकर निष्ठावान चेहरे, Trump 2.0 में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, व्हाइट हाउस में हो चुकीं ये नियुक्तियां
Trump Administration : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री तथा सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। रुबियो (53) को भारत का दोस्त माना जाता है। वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं।
व्हाइट हाउस के लिए कई अहम पदों पर हुईं नियुक्तियां।
- नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब-करीब अपनी टीम तैयार कर ली है
- एनएसए, चॉफ ऑफ स्टॉफ, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां हुईं
- इन सभी पदों के लिए ट्रंप ने अपने पुराने सहयोगियों, विश्वासपात्र लोगों को चुना है
Trump 2.0 : व्हाइट हाइस के लिए दूसरी बार वापसी करने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में हैं। चुनाव नतीजे आने के एक सप्ताह बाद वह अपनी टीम तैयार कर रहे हैं, जिसे ट्रंप 2.0 नाम दिया गया है। व्हाइट हाउस प्रशासन के अहम पदों पर ट्रंप एक-एक कर नियुक्तियां कर रहे हैं। साथ ही अपने प्रशासन में सुधार और बदलाव के लिए 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' DOGE विभाग बनाया है। इस विभाग को चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को सौंपी है। अब तक ट्रंप अपने प्रशासन के ज्यादातर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर चुके हैं। चीफ ऑफ स्टॉफ, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, एनएसए और सीआईए के निदेशक जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं। इन पदों पर जिन लोगों की नियुक्तियां हुई हैं, वे ट्रंप के बेहद करीबी, विश्वासपात्र और निष्ठावान लोग हैं। एक नजर डालते हैं इन महत्वपूर्ण पदों की कमान संभालने वाले शख्सियतों पर
माइक वाल्ट्ज-NSA
ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को अमेरिका का अगला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। 50 साल के माइक वाल्ट्ज पूर्व आर्मी ग्रीने बेरेट हैं, जो अफगानिस्तान में भी तैनात रहे हैं। वाल्ट्ज एक ऐसे पद पर रहेंगे जो अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। वह फ्लोरिडा के पूर्व-मध्य क्षेत्र से तीन बार रिपब्लिकन प्रतिनिधि रहे हैं। माइक भारत से बेहतर रिश्ते के पक्षधर हैं। पाकिस्तान में आतंक को पनाह और चीन की आक्रामकता के खिलाफ कई बार बोल चुके हैं। एनएसए पद पर माइक की नियुक्ति भारत के लिए अच्छी बात मानी जा रही है।
स्टीफन मिलर-राजनीतिक सलाहकार
अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक सलाहकार स्टीफन मिलर को अपने नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए जे.डी. वेंस ने सोमवार को मिलर को ‘एक्स’ पर एक बधाई संदेश पोस्ट किया और कहा, ‘यह राष्ट्रपति द्वारा किया गया एक और शानदार चयन है।’ राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मिलर वरिष्ठ सलाहकार थे और उनके कई नीतिगत निर्णयों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। मिलर ने आव्रजन पर ट्रंप के कई भाषणों और योजनाओं को तैयार करने में मदद की है।
मार्को रुबियो-विदेश मंत्री
मार्को रुबियो-विदेश मंत्री
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री तथा सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। रुबियो (53) को भारत का दोस्त माना जाता है। वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं। वाल्ट्ज (50) भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं और वर्षों से भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के लिए ‘कांग्रेसनल कॉकस’ के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं। ट्रंप ने रुबियो को विदेश मंत्री तथा वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुन कर अपने दूसरे प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की गारंटी दी है। रुबियो और वाल्ट्ज को ऐसे समय पर इन दोनों पदों के लिए चुना गया है जब रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसंद में बहुमत हासिल कर लिया है जिससे ट्रंप इसके दोनों सदनों पर नियंत्रण रख सकेंगे।
मस्क-रामास्वामी के हाथ में DOGE की कमानअमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) या डीओजीई का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने घोषणा की, ‘मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।’ रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। ट्रंप ने कहा, ‘ये दोनों एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो ‘अमेरिका बचाओ आंदोलन’ के लिए आवश्यक है।’
‘बॉर्डर जार’होंगे टॉम होमैन
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पूर्व कार्यकारी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमैन उनके आगामी प्रशासन में ‘बॉर्डर जार’ (सीमा अधिकारी) के रूप में काम करेंगे। उन्होंने रविवार देर रात सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व आईसीई निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमैन ट्रंप प्रशासन में शामिल होंगे और हमारे देश की सीमाओं की निगरानी करेंगे।’ इस बात की प्रबल उम्मीद थी कि होमैन ट्रंप के दूसरे प्रशासन में सीमा-संबंधी भूमिका में पुनः शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- अब शेख हसीना को इंटरपोल करेगा गिरफ्तार? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मांगेगी मदद
सुशी विल्स-चीफ ऑफ स्टॉफ
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक सुजैन विल्स को ‘व्हाइट हाउस’ की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास है। जिम्मेदारी संभालने के बाद विल्स इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन जाएंगी। अमेरिका में चीफ ऑफ स्टाफ एक शक्तिशाली पद होता है। ट्रंप ने कहा, ‘सुजैन (विल्स) अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी। अमेरिका के इतिहास में पहली महिला ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में सुजैन का होना सम्मान की बात है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी।’ विल्स, 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के सफल चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक थीं।
जॉन रैटक्लिफ को सीआईए की कमान
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा है, कि उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व निदेशक जॉन रैटक्लिफ को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक के रूप में चुना है। इससे पहले, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय मूल के पूर्व रिपब्लिकन हाउस स्टाफर काश पटेल को CIA प्रमुख के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, ट्रंप ने अब जॉन रैटक्लिफ को CIA का प्रमुख घोषित कर दिया है। ट्रंप के करीबी सहयोगी रैटक्लिफ ने मई 2020 के अंत से लेकर जनवरी 2021 में ट्रंप के पद छोड़ने तक राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में कार्य किया था। हाल ही में, वह सेंटर फॉर अमेरिकन सिक्योरिटी के सह-अध्यक्ष थे, जो ट्रंप के पदों की वकालत करने वाला एक थिंक टैंक है, और उन्होंने पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति को उनके 2024 के अभियान के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर सलाह दी थी।
टीवी होस्ट पीट हेगथा को बनाया रक्षा मंत्री
डोनाल्ड ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को जगह दी गई है। ट्रंप ने मंगलवार को एलान किया कि वह सेना के अनुभवी हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं। वहीं, स्टीवेन विटकॉफ को मिड ईस्ट का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनको ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी तजुर्बा है। ट्रंप का यह चुनाव परंपरा से हटकर माना जा रहा है। पीट हेगसेथ ट्रंप के समर्थक माने जाते रहे हैं।
मैकगिनले को भी अहम जिम्मेदारी
इसके अलावा, ट्रंप ने विलियम जोसेफ मैकगिनले को अपना व्हाइट हाउस काउंसल और ली जेल्डिन को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
GSAT-20 हुआ लॉन्च, भारत में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, जानिए इससे होंगे क्या-क्या फायदे
बढ़ी रियाद और तेहरान की करीबियां, पश्चिम एशिया के हालातों पर पड़ेगा सीधा असर
पिनाका रॉकेट सिस्टम के तीन नए वेरिएंट से दुश्मनों के बीच खलबली, जानिए इसकी ताकत और मारक क्षमता
Kailash Gahlot: कैलाश गहलोत का AAP छोड़ना, चुनाव से पहले केजरीवाल को है बड़ा झटका
मणिपुर में मैतेई और कुकी के बीच आखिर किस बात की है लड़ाई? 10 पॉइंट में समझिए सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited