करीबी, भरोसेमंद से लेकर निष्ठावान चेहरे, Trump 2.0 में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, व्हाइट हाउस में हो चुकीं ये नियुक्तियां

Trump Administration : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री तथा सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। रुबियो (53) को भारत का दोस्त माना जाता है। वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं।

व्हाइट हाउस के लिए कई अहम पदों पर हुईं नियुक्तियां।

मुख्य बातें
  • नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब-करीब अपनी टीम तैयार कर ली है
  • एनएसए, चॉफ ऑफ स्टॉफ, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां हुईं
  • इन सभी पदों के लिए ट्रंप ने अपने पुराने सहयोगियों, विश्वासपात्र लोगों को चुना है

Trump 2.0 : व्हाइट हाइस के लिए दूसरी बार वापसी करने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में हैं। चुनाव नतीजे आने के एक सप्ताह बाद वह अपनी टीम तैयार कर रहे हैं, जिसे ट्रंप 2.0 नाम दिया गया है। व्हाइट हाउस प्रशासन के अहम पदों पर ट्रंप एक-एक कर नियुक्तियां कर रहे हैं। साथ ही अपने प्रशासन में सुधार और बदलाव के लिए 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' DOGE विभाग बनाया है। इस विभाग को चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को सौंपी है। अब तक ट्रंप अपने प्रशासन के ज्यादातर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर चुके हैं। चीफ ऑफ स्टॉफ, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, एनएसए और सीआईए के निदेशक जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं। इन पदों पर जिन लोगों की नियुक्तियां हुई हैं, वे ट्रंप के बेहद करीबी, विश्वासपात्र और निष्ठावान लोग हैं। एक नजर डालते हैं इन महत्वपूर्ण पदों की कमान संभालने वाले शख्सियतों पर

माइक वाल्ट्ज-NSA

ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को अमेरिका का अगला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। 50 साल के माइक वाल्ट्ज पूर्व आर्मी ग्रीने बेरेट हैं, जो अफगानिस्तान में भी तैनात रहे हैं। वाल्ट्ज एक ऐसे पद पर रहेंगे जो अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। वह फ्लोरिडा के पूर्व-मध्य क्षेत्र से तीन बार रिपब्लिकन प्रतिनिधि रहे हैं। माइक भारत से बेहतर रिश्ते के पक्षधर हैं। पाकिस्तान में आतंक को पनाह और चीन की आक्रामकता के खिलाफ कई बार बोल चुके हैं। एनएसए पद पर माइक की नियुक्ति भारत के लिए अच्छी बात मानी जा रही है।

स्टीफन मिलर-राजनीतिक सलाहकार

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक सलाहकार स्टीफन मिलर को अपने नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए जे.डी. वेंस ने सोमवार को मिलर को ‘एक्स’ पर एक बधाई संदेश पोस्ट किया और कहा, ‘यह राष्ट्रपति द्वारा किया गया एक और शानदार चयन है।’ राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मिलर वरिष्ठ सलाहकार थे और उनके कई नीतिगत निर्णयों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। मिलर ने आव्रजन पर ट्रंप के कई भाषणों और योजनाओं को तैयार करने में मदद की है।

End Of Feed