New Parliament Building: आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है नया संसद भवन, एक साथ बैठ सकेंगे 1272 सदस्य; जानिए और क्या-क्या हैं खूबियां
New Parliament Building: लोकसभा सचिवालय द्वारा संसद भवन पर तैयार की गई पुस्तिका के अनुसार नये संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी और राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे। संयुक्त सत्र के दौरान 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। नया संसद भवन त्रिकोणीय है, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा, केंद्रीय लाउंज के साथ साथ संवैधानिक प्राधिकारियों के कार्यालय होंगे।
नया संसद भवन
New Parliament Building: भारत का नया संसद भवन बन कर तैयार हो गया है। 28 मई को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। नया संसद भवन कई आधुनिक खुबियों से लैस है। यह भारत के भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए संसद भवन में एक साथ 1272 सदस्य बैठ सकते हैं।
2019 में आया था प्रस्ताव
लोकसभा तथा राज्यसभा ने पांच अगस्त, 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था । इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया था। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संसद के चार मंजिला नये भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । करीब 64500 वर्ग मीटर फैले नये संसद भवन में भूकंप सुरक्षा के पर्याप्त उपायों किये गए हैं और यह वर्षा जल संचयन और जल पुन: चक्रण प्रणाली से सुसज्जित है।
भूकंप रोधी
लोकसभा सचिवालय द्वारा संसद भवन पर तैयार की गई पुस्तिका के अनुसार नये संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी और राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे। संयुक्त सत्र के दौरान 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने अगले सौ वर्ष की आवश्यक्ताओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नये संसद भवन की रूपरेखा मैसर्स एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की है और इसका निर्माण मैसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सचिवालय के अनुसार नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए निर्धारित भूकंप जोन-5 दिशानिर्देशों के अनुसार विशेष रूप से पर्याप्त भूकंप संबंधी सुरक्षा उपाए किये गए हैं।
राष्ट्रीय प्रतीकों की झलक
नया संसद भवन त्रिकोणीय है, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा, केंद्रीय लाउंज के साथ साथ संवैधानिक प्राधिकारियों के कार्यालय होंगे। इसमें कहा गया कि नये भवन में लोकसभा कक्ष का डिजाइन राष्ट्रीय पक्षी मयूर को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है। जबकि राज्यसभा कक्ष का डिजाइन राष्ट्रीय पुष्प कमल के समान है । सम्पूर्ण भवन के डिजाइन में देश के महत्वपूर्ण धरोहर भवनों की स्थापत्य कला को ध्यान में रखा गया है।
मंत्रियों के लिए 92 कमरे
नए संसद भवन में छह समिति कक्ष होंगे जबकि वर्तमान भवन में तीन समिति कक्ष हैं। इसमें मंत्री परिषद के सदस्यों के लिए 92 कमरों की व्यवस्था की गई है। नये संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर एक साथ दो सदस्य बैठ सकेंगे तथा प्रत्येक सीट डिजिटल प्रणाली और टच स्क्रीन से सुसज्जित की गई है। नये भवन में एक संविधान कक्ष है जहां देश की लोकतांत्रिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भवन में सदस्यों के लिए पुस्तकालय, डाइनिंग रूप और पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।संसद के नए भवन में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम और जल पुन: चक्रण प्रणाली से सुसज्जित होगा। पूरे भवन में 100 प्रतिशत यूपीएस पावर बैकअप की व्यवस्था होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
क्या होता है राष्ट्रीय शोक? आधा झुका रहेगा तिरंगा; जान लीजिए सारे नियम-कानून
जब अपने फैसले पर अड़ गए थे Manmohan Singh, गिरने वाली थी सरकार; फिर हुआ ट्विस्ट; पढ़िए मनमोहन सिंह के 8 बड़े फैसले
10 साल में केजरीवाल की योजनाओं ने दिल्ली के लोगों को पहुंचाया इतनी रकम का फायदा
शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग पर क्या करेगा भारत? अब विदेश नीति की अग्निपरीक्षा, तनाव और बढ़ने के आसार
कौन हैं श्रीराम कृष्णन जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर, कैसे जीता भरोसा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited