What Is Postal Ballot: क्या है पोस्टल बैलेट, जिसमें हारी बाजी भी पलट सकता है उम्मीदवार, जानिए कैसे होता है इसका इस्तेमाल

What Is Postal Ballot: पोस्टल बैलेट, मतलब डाक के जरिए मतदान, जिसे डाक मतपत्र भी कहा जाता है। भारत के संविधान के अनुसार कुछ लोगों को डाक से मतदान करने का अधिकार है।

क्या है पोस्टल बैलेट

What Is Postal Ballot: भारत में चुनाव भले ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए होता है, लेकिन आज भी कुछ खास लोगों को पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग करने की अनुमति है। हाल के दिनों में पोस्टल बैलेट से मतदान काफी चर्चाओं में रहा है और इसे लेकर भी विवाद रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तो कई विधायकों की जीत में पोस्टल बैलेट की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। विपक्ष का दावा था कि ईवीएम से जीत रहा उम्मीदवार, पोस्टल बैलेट के कारण हार गया था। आइए समझते हैं क्या है पोस्टल बैलेट

पोस्टल बैलेट क्या है (What is Postal Ballot)

पोस्टल बैलेट, मतलब डाक के जरिए मतदान, जिसे डाक मतपत्र भी कहा जाता है। भारत के संविधान के अनुसार कुछ लोगों को डाक से मतदान करने का अधिकार है। पोस्टल बैलेट मतदान का एक तरीका है, जिसमें मतदाता मतदान केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से जाने के बजाय डाक द्वारा अपना मत डालते हैं।

End Of Feed