महाराष्ट्र में होने वाला है खेला? पहले सीएम फडणवीस से मिले उद्धव, अब पीएम मोदी से मिले शरद पवार; समझिए मायने

Kya Maharashtra Mein Khela Hoga: महाराष्ट्र की सियासत में कब क्या होने वाला है? इसकी भविष्यवाणी कर पाना बड़े-बड़े दिग्गजों के वश की बात नहीं है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे और शरद पवार की भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या महाराष्ट्र में कोई बड़ा खेला होने वाला है?

क्या महाराष्ट्र में होने वाला है खेला?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आखिर ऐसी कौन सी खिचड़ी पक रही है कि महाविकास अघाडी के घटक दल शिवसेना (यूटीबी) और एनसीपी (एसपी) के दिग्गज इन दिनों भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं? क्या सूबे की सियासत में एक बार फिर कुछ बड़ा होने वाला है? पहले उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। अब शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सवाल तो उठेगा ही उठेगा।

ये मुलाकात संयोग है या कोई सियासी प्रयोग?

महाराष्ट्र में क्या बड़ा खेला होने वाला है? पहले उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की और अब शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की। ये संयोग तो नहीं हो सकता कि एक के बाद एक दो बड़े राजनीतिक दलों के मुखिया भाजपा नेताओं से मिल रहे हैं। तो क्या ये कोई सियासी प्रयोग है? फिलहाल तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है, यहां सबकुछ वेट एंड वॉच का खेल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ से हार के कुछ सप्ताह बाद हुई। पवार ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण के दो किसानों के साथ संसद में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में उनसे मुलाकात की और उन्हें किसानों के खेत से लाये गये अनार की एक पेटी भेंट की। पवार ने हाल में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में फरवरी में आयोजित होने वाले 98 वें मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, ‘‘मैंने साहित्य सम्मेलन के विषय पर बात नहीं की।’’

End Of Feed