जब लाल बहादुर शास्त्री की 'दहाड़' ने बदल दिया अयूब खान का नजरिया, वो रोचक किस्सा पढ़िए

Lal Bahadur Shashtri Birthday Special: लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े वैसे तो अनगिनत किस्से बड़े मशहूर हैं। इन्हीं में किस्सा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान से जुड़ी है। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री शास्त्री की एक 'दहाड़' ने अयूब खान का नजरिया बदल दिया था। आपको उस कहानी से रूबरू करवाते हैं।

लाल बहादुर शास्त्री और जनरल अयूब खान। (तस्वीर- @IndiaHistorypic)

Lal Bahadur Shastri Life Story: भारत के एक ऐसे भी प्रधानमंत्री रहे, जिन्हें उनकी जीवटता, सादगी, उच्च आदर्श और शालीनता के लिए जाना जाता है। 5 फुट 2 इंच का कद और ऊंचे हौसलों वाले भारत के ये प्रधानमंत्री थे लाल बहादुर शास्त्री। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री शास्त्री की आवाज का मजाक कभी पाकिस्तान के मोहम्मद अयूब खान ने उड़ाया था। लेकिन शास्त्री के निधन पर भारत के साथ न केवल पाकिस्तान बल्कि सोवियत संघ का झंडा भी झुक गया था और अयूब खान उस दिन दुनिया के गमगीन व्यक्तियों में एक थे।

ये कहानी है साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की

साल 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल की अहम घटना थी, जिसमें उन्होंने सफलतापूर्वक भारत का नेतृत्व किया था। इस युद्ध की समाप्ति के चार दिन बाद जब वह दिल्ली के रामलीला मैदान पर बोल रहे थे तो उनका आत्मविश्वास देखने लायक था। जिस आवाज का एक साल पहले अयूब खान ने मजाक उड़ाया था, वह तब हजारों लोगों के सामने दहाड़ रही थी।

उस समय शास्त्री ने कहा था, 'अयूब साहब का इरादा अपने सैकड़ों टैंकों के साथ टहलते हुए दिल्ली पहुंचने का था। जब ऐसा इरादा हो तो हम भी थोड़ा लाहौर की तरफ टहलकर चले गए। मैं समझता हूं कि ऐसा करके हम लोगों ने कोई गलत बात तो नहीं की।'

End Of Feed