बिहार के CM पद पर जनरल-OBC का दबदबा, 37 साल सामान्य तो 35 वर्ष OBC के पास रही सत्ता

Bihar Caste Census : बिहार में अल्पसंख्यक समाज से अब्दुल गफूर सीएम बने लेकिन गफूर अपना पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। वह दो जुलाई 1973 से 11 अप्रैल 1975 तक यानी एक वर्ष 183 दिन सीएम रहे। अनुसूचित जाति से रामसुंदर दास, जीतनराम मांझी और भोला पासवान शास्त्री सीएम रहे। ये तीनों भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।

बिहार की जातिवार गणना पर सियासत तेज हो गई है।

Bihar Caste Census : बिहार में जातिवार गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद देश भर में राजनीति गरमा गई है। आबादी के लिहाज से आरक्षण दिए जाने को लेकर चर्चा नए सिरे से जोर पकड़ रही है। बिहार के बाद जातिगत गणना को लेकर अन्य राज्यों में राजनीतिक पार्टियों पर यह सर्वे कराने का दबाव बनना शुरू हो गया है। बिहार की राजनीति में ओबीसी की अगर बात करें तो इस राज्य में 76 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में इस वर्ग का दबदबा रहा है। 76 सालों में 35 साल तक इसी वर्ग से आने वाले नेता राज्य के मुख्यमंत्री रहे। तो सामान्य वर्ग करीब 37 वर्षों तक सत्ता के शीर्ष पर रहा।

अल्पसंख्यक समुदाय से 1 सीएमबिहार में अल्पसंख्यक समाज से अब्दुल गफूर सीएम बने लेकिन गफूर अपना पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। वह दो जुलाई 1973 से 11 अप्रैल 1975 तक यानी एक वर्ष 183 दिन सीएम रहे। अनुसूचित जाति से रामसुंदर दास, जीतनराम मांझी और भोला पासवान शास्त्री सीएम रहे। ये तीनों भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। दास का कार्यकाल 302 दिन का, भोला पासवान 113 दिन और मांझी 278 दिन सीएम पद पर रहे।

OBC समुदाय के सीएम

मुख्यमंत्रीअवधि
नीतीश कुमार 17 साल से अब तक
राबड़ी देवी सात साल 190 दिन
लालू प्रसाद सात साल 130 दिन
दरोगा राय 310 दिन
सतीश प्रसाद सिंह पांच दिन
बीपी मंडल 51 दिन
कर्पूरी पाठक दो साल 99 दिन
सवर्ण समाज के सीएम

मुख्यमंत्रीअवधि
श्रीकृष्ण सिंह 17 वर्ष 52 दिन
जगन्नाथ मिश्र 5 वर्ष 180 दिन
केबी सहाय 3 वर्ष 154 दिन
बिंदेश्वरी दूबे 2 वर्ष 338 दिन
विनोदानंद झा 2 वर्ष 226 दिन
चंद्रशेखर सिंह 1 वर्ष 210 दिन
केदार पांडेय 1 वर्ष 105 दिन
भागवत झा आजाद 1 वर्ष 24 दिन
महामाया प्रसाद सिंह 329 दिन
सत्येंद्र नारायण 270 दिन
हरिहर सिंह 117 दिन
दीपनारायण सिंह 17 दिन
बता दें कि बिहार सरकार ने गत सोमवार को जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं। राज्य की कुल जनसंख्या- 13.07 करोड़ है और यह आबादी 215 सामाजिक समूहों में विभाजित है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) 36 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की आबादी 27.13 प्रतिशत है।

सर्वाधिक जनसंख्या वाली 10 जातियां- जाति प्रतिशत, जनसंख्यायादव- 14.27 प्रतिशत 1.86 करोड़

दुसाध- 5.31 प्रतिशत 69.43 लाख

चमार -5.25 प्रतिशत 68.69 लाख

र्कोइरी- 4.2 प्रतिशत 55.06 लाख

मुसहर- 3.08 प्रतिशत 40.35 लाख

ब्राह्मण- 3.65 प्रतिशत 47.81 लाख

End Of Feed