किसी पर 36 तो किसी पर 40 केस, जानें- पूर्वांचल क्यों बन गया संगठित अपराध का गढ़

Uttar Pradesh Purvanchal Mafia Dons: संगठित अपराध का जिक्र होते ही यूपी के पूर्वांचल वाले हिस्से की चर्चा तेज हो जाती है। अब जबकि गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर अहम फैसला आने वाला है तो हर किसी की निगाह उस फैसले पर है। यहां हम बताएंगे कि आखिर क्यों पूर्वाचल संगठित अपराध का गढ़ बन गया।

सिंडिकेट क्राइम के बड़े चेहरे हैं मुख्तार अंसारी

मुख्य बातें
  • यूपी के पूर्वी हिस्से को कहा जाता है पूर्वांचल
  • इस हिस्से में करीब 25 जिले
  • मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह जैसे बड़े अपराधी

Uttar Pradesh Purvanchal Mafia Dons: यूपी को आमतौर पर पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड में बांटा गया है। यहां हम बात करेंगे पूर्वांचल की। अगर आप यूपी से वाकिफ हों तो लखनऊ के बाद पूरब वाले हिस्से को पूर्वांचल कहते हैं,उसमें कुछ जिले अवध क्षेत्र के भी हैं, मसलन फैजाबाद और बहराइच का इलाका। बात जब पूर्वांचल की होती है तो चर्चा के केंद्र में माफिया(mafia in purvanchal),गन कल्चर(gun culture in purvanchal),कोयला(coal syndicate in purvanchal) और ठेके पट्टे की(government tenders) बात आमतौर होती है। सवाल यह कि आखिर पूर्वांचल में सिंडिकेट अपराध या यूं कहें कि संगठित अपराध की वजह क्या है। इस सवाल का जवाब तलाशने से पहले उन लोगों के बारे में जानना जरूरी है जिनका संगठित अपराध से नाता रहा है। लेकिन इन नामों ने मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari), रामू द्विवेदी(ramu diwedi), बृजेश सिंह(brijesh singh), सुशील सिंह(sushil singh), विजय मिश्रा(vijay mishra) का नाम खास है।

पहले पूर्वांचल को समझिए

पूर्वांचल में संगठित अपराध पनपने से पहले यहां के भूगोल और आर्थिक संसाधनों को समझना होगा। अगर बात भूगोल की करें तो सरयू पार के इलाकों की सीमा नेपाल से जुड़ी है। इसके साथ ही देवरिया, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र जिलों की सीमा बिहार से जुड़ी है। अपराध शास्त्र से जुड़े लोगों का कहना है कि कोई भी अपराधी या उसका गैंग(Uttar Pradesh Purvanchal Mafia Dons) सबसे पहले भागने के लिए सुरक्षित रास्ते की तलाश करता है। अगर कोई इलाका इस तरह के वातावरण के माकूल हो तो वो अपराधियों के लिए स्वर्ग की तरह माना जाता है। इसके साथ ही वहां आर्थिक हालात कैसे हैं। अगर किसी इलाके में आर्थिक गतिविधियां प्रभावी हैं तो करीब करीब हर हाथ को काम मिल जाता है। लिहाजा बेरोजगार लोग अपराधियों के साथ मेलजोल नहीं बढ़ा पाते। अब अगर आप पूर्वांचल(How Purvanchal became crime garh) को देखें तो उद्योग धंधों के मामले में यह इलाका शून्य है। आर्थिक संसाधन के तौर पर सरकारी योजनाएं ही एकमात्र विकल्प हैं, ऐसे में सरकारी ठेके पट्टे पर कब्जे की लड़ाई की वजह से संगठित गिरोह अस्तित्व में आने लगते हैं।

  • हरिशंकर तिवारी- अपराध से अब नाता नहीं
  • मुख्तार अंसारी- गाजीपुर जिले से रिश्ता
  • बृजेश सिंह- वाराणसी से रिश्ता
  • विजय मिश्रा- भदोही से नाता
  • सुशील सिंह- चंदौली से नाता
  • गुड्डू मुस्लिम- सुल्तानपुर से नाता
  • धनंजय सिंह- जौनपुर से नाता, अपराध से इनकार
  • अभय सिंह- अयोध्या, पुरानी क्राइम हिस्ट्री
End Of Feed