कब किसने संभाली विपक्ष के नेता की कुर्सी? देखें पूरी लिस्ट और कार्यकाल से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें

List of leader of opposition: क्या आप जानते हैं कि संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में कब से कब तक कौन नेता प्रतिपक्ष रहा। 10 साल बाद विपक्ष के नेता की कुर्सी पर कोई बैठा है। फिलहाल राहुल गांधी इस पद को संभाल रहे हैं, लेकिन उनसे पहले कौन-कौन कितने समय तक इस पद पर विराजमान रहा, देखें पूरी सूची।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की सूची।

Lok Sabha News: 18वीं लोकसभा में 10 साल बाद विपक्ष का नेता चुना गया है, राहुल गांधी के कंधों पर ये जिम्मेदारी है। मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस और राहुल के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद इस बाद संसद के निचले सदन की तस्वीर पिछले 10 साल की तुलना में काफी अलग होगी। सियासत में दिलचस्पी रखने वाले लोग टकटकी गड़ाए हुए हैं कि इस भूमिका में राहुल कितने खरे उतरते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पहली बार नेता प्रतिपक्ष किसे और कब चुना गया था।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से जुड़ हर सवालों के जवाब

इस लेख के जरिए आपको विपक्ष के नेता से जुड़े हर सवालों के जवाब दे रहे हैं। आपको बताते हैं कि कब कौन विपक्ष का नेता चुना गया, किसका कार्यकाल कितने दिनों का रहा और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर सबसे लंबे समय तक कौन बैठा, उस वक्त देश का प्रधानमंत्री कौन रहा। लोकसभा में किस पार्टी से अब तक कितने विपक्ष के नेता चुने गए।

देखें पूरी सूची
क्रमांकनामसीटकार्यकालप्रधानमंत्रीपार्टी
खालीखालीखाली17 अप्रैल 1952 से 4 अप्रैल 1957 तकजवाहर लाल नेहरूकोई नहीं
खालीखालीखाली5 अप्रैल 1957 से 31 मार्च 1962 तकजवाहर लाल नेहरूकोई नहीं
खालीखालीखाली2 अप्रैल 1962 से 27 मई 1964 तकजवाहर लाल नेहरूकोई नहीं
खालीखालीखाली9 जून 1964 से 03 मार्च 1967 तकलाल बहादुर शास्त्रीकोई नहीं
1राम सुभग सिंहबक्सर17 दिसंबर 1969 से 27 दिसंबर 1970 तकइंदिरा गांधीकांग्रेस (ओ)
खालीखालीखाली27 दिसंबर 1970 से 30 जून 1977 तकइंदिरा गांधीकोई नहीं
2यशवंतराव चव्हाणसतारा1 जुलाई 1977 से 11 अप्रैल 1978 तकमोरारजी देसाईकांग्रेस
3सीएम स्टीफनइडुक्की12 अप्रैल 1978 से 9 जुलाई 1979 तकमोरारजी देसाईकांग्रेस
4यशवंतराव चव्हाणसतारा10 जुलाई 1979 से 28 जुलाई 1979 तकमोरारजी देसाईकांग्रेस
5जगजीवन रामसासाराम29 जुलाई 1979 से 22 अगस्त 1979 तकचरण सिंहजनता पार्टी
खालीखालीखाली22 अगस्त 1979 से 31 दिसंबर 1984 तकइंदिरा गांधीकोई नहीं
खालीखालीखाली31 दिसंबर 1984 से 18 दिसंबर 1989 तकराजीव गांधीकोई नहीं
6राजीव गांधीअमेठी18 दिसंबर 1989 से 23 दिसंबर 1990 तकवी.पी. सिंहकांग्रेस
7लालकृष्ण आडवाणीनई दिल्ली24 दिसंबर 1990 से 26 जुलाई 1993 तकचन्द्रशेखर / नरसिम्हा रावभाजपा
8अटल बिहारी वाजपेयीलखनऊ21 जुलाई 1993 से 10 मई 1996 तकपी.वी. नरसिम्हा रावभाजपा
9पी.वी. नरसिम्हा रावबेरहामपुर16 मई 1996 से 31 मई 1996 तकअटल बिहारी वाजपेयीकांग्रेस
10अटल बिहारी वाजपेयीलखनऊ1 जून 1996 से 4 दिसंबर 1997 तकदेवेगौड़ा / आईके गुजरालभाजपा
11शरद पवारबारामती19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तकअटल बिहारी वाजपेयीकांग्रेस
12सोनिया गांधीअमेठी31 अक्टूबर 1999 से 6 फरवरी 2004 तकअटल बिहारी वाजपेयीकांग्रेस
13लालकृष्ण आडवाणीगांधीनगर21 मई 2004 से 18 मई 2009 तकमनमोहन सिंहभाजपा
14सुषमा स्वराजविदिशा21 दिसंबर 2009 से 19 मई 2014 तकमनमोहन सिंहभाजपा
खालीखालीखाली20 मई 2014 से 29 मई 2019 तकनरेंद्र मोदीकोई नहीं
15राहुल गांधीरायबरेली25 जून 2024 से पदधारीनरेंद्र मोदी कांग्रेस

लोकसभा में विपक्ष के नेता की क्या भूमिका है?

उपर दी गई इस सूची को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि किसने लोकसभा में कौन नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभाली। आपको बता दें, वर्ष 1969 तक लोकसभा ने विपक्ष के नेता (नेता प्रतिपक्ष) को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी थी। लोकसभा के पहले विपक्ष के नेता राम सुभग सिंह चुने गए थे। इसके बाद 27 दिसंबर 1970 से 30 जून 1977 तक ये कुर्सी खाली रही। इसके दो साल बाद ही 22 अगस्त 1979 से 18 दिसंबर 1989 तक इस पद के लिए आधिकारिक तौर पर कोई नहीं चुना गया। इसके बाद पिछले 10 सालों से ये कुर्सी खाली थी, 20 मई 2014 से 25 जून 2024 तक इस पद के लिए कोई योग्य सदस्य नहीं था। हालांकि 10 सालों के बाद राहुल गांधी पहली बार नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं। अब आपको बताते हैं कि किस नेता प्रतिपक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा।

End Of Feed