कब किसने संभाली लोकसभा स्पीकर की कुर्सी, यहां देखें पूरी लिस्ट और खास बातें

Lok Sabha Speaker: ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है। निर्वाचित होते ही उन्होंने अपनी कुर्सी संभाल ली है। क्या आप ये जानते हैं कि बिरला के अलावा स्पीकर पद पर अब तक कौन-कौन बैठ चुका है। आपको अब तक के सभी निर्वाचित हुए नेताओं के कार्यकाल के बारे में बताते हैं।

List of Lok Sabha Speaker

कब से कब तक कौन रहा लोकसभा स्पीकर?

Lok Sabha Speaker List: 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। राजस्थान के कोटा से निर्वाचित भाजपा सांसद ओम बिरला बुधवार को दोबारा लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया। इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। क्या आप जानते हैं कि इससे पहले कब कौन लोकसभा का स्पीकर चुना गया है।

लोकसभा में इससे पहले संसद के निचले सदन में अध्यक्ष पद पर जो नेता निर्वाचित हो चुके हैं, उनकी सूची और कार्यकाल इस प्रकार है।

लोकसभा अध्यक्ष और उनके कार्यकाल

क्रमांकनामकार्यकाल
1गणेश वासुदेव मावलंकर15 मई 1952 से 27 फरवरी 1956 तक
2अनंत शयनम् अयंगार8 मार्च 1956 से 16 अप्रैल 1962 तक
3सरदार हुकम सिंह17 अप्रैल 1962 से 16 मार्च 1967 तक
4नीलम संजीव रेड्डी17 मार्च 1967 से 19 जुलाई 1969 तक
5जी. एस. ढिल्‍लों8 अगस्त 1969 से 1 दिसंबर 1975 तक
6बलि राम भगत15 जनवरी 1976 से 25 मार्च 1977 तक
7नीलम संजीव रेड्डी26 मार्च 1977 से 13 जुलाई 1977 तक
8के एस हेगड़े21 जुलाई 1977 से 21 जनवरी 1980 तक
9बलराम जाखड़22 जनवरी 1980 से 18 दिसंबर 1989 तक
10रबी रे19 दिसंबर 1989 से 9 जुलाई 1991 तक
11शिवराज पाटिल10 जुलाई 1991 से 22 मई 1996 तक
12पी. ए. संगमा23 मई 1996 से 23 मार्च 1998 तक
13जी एम सी बालयोगी24 मार्च 1998 से 3 मार्च 2002 तक
14मनोहर जोशी10 मई 2002 से 2 जून 2004 तक
15सोमनाथ चटर्जी4 जून 2004 से 31 मई 2009 तक
16मीरा कुमार4 जून 2009 से 4 जून 2014 तक
17सुमित्रा महाजन6 जून 2014 से 17 जून 2019 तक
18ओम बिरला19 जून 2019 से पदस्थ
लोकसभा स्पीकर से जुड़ी हर जानकारी देखें

संसद की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी वी मावलंकर थे, जिनका कार्यकाल 15 मई 1952 से लेकर 27 फरवरी 1956 तक था। इसके बाद एम ए अयंगार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वह पहले 08 मार्च 1956 से 10 मई 1957 तक और फिर 11 मई 1957 से 16 अप्रैल 1962 तक इस पद पर रहे।

सरदार हुकुम सिंह बने तीसरे लोकसभा स्पीकर

तीसरे लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकुम सिंह ने 17 अप्रैल 1962 से 16 मार्च 1967 यह दायित्व संभाला। इसके बाद नीलम संजीव रेड्डी लोकसभा अध्यक्ष बने और उन्होंने पहले 17 मार्च 1967 से 19 जुलाई 1969 तथा उसके बाद 26 मार्च 1977 से 13 जुलाई 1977 तक इस पद का दायित्व संभाला। रेड्डी के पहले कार्यकाल के बाद जी एस ढिल्लों लोकसभा अध्यक्ष बने। उन्होंने पहले 08 अगस्त 1969 से 17 मार्च 1971 तक और फिर 22 मार्च 1971 से 01 दिसंबर 1975 तक यह दायित्व संभाला।

बलराम जाखड़ बने लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष

अगले लोकसभा अध्यक्ष बलिराम भगत इस पद पर 15 जनवरी 1976 से 25 मार्च 1977 तक रहे। के एस हेगड़े ने 21 जुलाई 1977 से 21 जनवरी 1980 तक इस पद को संभाला। बलराम जाखड़ लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष बने। उन्होंने पहले 22 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1985 तक और फिर 16 जनवरी 1985 से 18 दिसंबर 1989 तक इस पद का दायित्व संभाला। जाखड़ के उपरांत रबी रे लोकसभा अध्यक्ष बने और उनका कार्यकाल 19 दिसंबर 1989 से 09 जुलाई 1991 तक रहा।

कार्यकाल पूरा होने से पहले ही बालयोगी का निधन

रबी के बाद शिवराज पाटिल इस पद पर आसीन हुए और उनका कार्यकाल 10 जुलाई 1991 से 22 मई 1996 तक रहा। पाटिल के बाद पी ए संगमा अगले लोकसभा अध्यक्ष बने और उन्होंने 23 मई 1996 से 23 मार्च 1998 तक यह दायित्व संभाला। इसके बाद सी एम बालयोगी लगातार दो बार इस पद के लिए निर्वाचित हुए किंतु एक दुर्घटना में उनका असमय निधन होने के कारण वह अपना दूसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। बालयोगी ने पहले 24 मार्च 1998 से 19 अक्तूबर 1999 तक और फिर 22 अक्तूबर 1999 से 03 मार्च 2002 तक यह दायित्व संभाला।

पहली महिला लोकसभा स्पीकर बनीं मीरा कुमार

बालयोगी के बाद शिवसेना नेता मनोहर जोशी लोकसभा अध्यक्ष बने जिनका कार्यकाल 10 मई 2002 से 02 जून 2004 तक रहा। इसके बाद वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष बने और उन्होंने 04 जून 2004 से 31 मई 2009 तक इस पद का दायित्व संभाला। चटर्जी के बाद देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बनीं जिनका कार्यकाल 4 जून 2009 से 4 जून 2014 रहा।

मीरा कुमार के बाद भी महिला लोकसभा अध्यक्ष

दिलचस्प है कि मीरा कुमार के बाद लोकसभा अध्यक्ष का पद फिर एक महिला नेत्री सुमित्रा महाजन ने संभाला। वह इस पद पर 6 जून 2014 से 17 जून 2019 तक रहीं। महाजन के बाद ओम बिरला इस पद पर 19 जून 2019 को पहली बार निर्वाचित हुए और उनका पहला कार्यकाल 24 जून 2024 तक रहा। बिरला को आज ही दोबारा ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

कोडिकुन्नील सुरेश को विपक्ष ने बनाया था उम्मीदवार

विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस सांसद कोडिकुन्नील सुरेश को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन सदन में मत-विभाजन कराने पर जोर नहीं दिया। इस दौरान बिरला सदन में अग्रिम पंक्ति में बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरला के पास जाकर उन्हें बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी से भी हाथ मिलाया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited