Shares और Mutual Funds पर बहुत ही कम ब्याज पर ले सकते हैं लोन, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान

Loan Against Shares & Mutual Funds : शेयर और म्यूचल फंड्स आपकी सम्पत्तियां हैं। आप इन पर लोन ले सकते हैं। वह भी असुरक्षित लोन की तुलना में बहुत ही कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। लेकिन आपको यहां बताए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा।

शेयरों और म्यूचल फंड्स पर उधार लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Loan Against Shares & Mutual Funds : ईक्विटी होल्डिंग जैसे शेयरों या म्यूचल फंड यूनिट्स पर उधार लेना कोई आम बात नहीं है। लेकिन, यह फंड्स का और वह भी कम ब्याज दर पर, इंतजाम करने का सबसे सुविधाजनक और फास्ट तरीका है। ऐसे निवेशक जिन्होंने ईक्विटी-ओरिएन्टेड इंस्ट्रुमेंट्स में निवेश किया है, वह इस प्रकार के शेयरों और म्यूचल फंड्स पर अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने पर विचार कर सकते हैं। आपके म्यूचल फंड्स यूनिट्स को रिडीम करवाने या आंशिक अथवा पूरी तरह से अपने शेयरों को बेचने की तुलना में यह बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। सिक्योरिटीज पर लोन लेने से आपका निवेश पहले की तरह ही बना रहता है और आप अपनी आपातस्थिति के लिए धन की व्यवस्था कर पाते हैं।

अपने म्यूचल फंड्स और ईक्विटी पर लोन लेते समय आपको निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बातों को याद रखना चाहिए।

अपडेटेड केवाईसी के साथ डिमेट होल्डिंग
आपको यह तय कर लेना चाहिए की आपकी समस्त होल्डिंग्स, जिन्हें आप गिरवी रखना चाहते हैं, वह डिमैट फार्मेट में होनी चाहिए और समस्त केवाईसी-संबंधित ब्यौरा और दस्तावेज, क्या आप भारतीय निवासी हैं अथवा अनिवासी भारतीय आदि, ये सभी बातें आपके ब्रोकर या बैंक के पास अपडेटेड होनी चाहिए।
End Of Feed