Lok Sabha Election 2024: अमेठी में फिर राहुल गांधी Vs स्मृति ईरानी? समझिए कितना दिलचस्प होगा मुकाबला

Rahul Gandhi Vs Smriti Irani: कांग्रेस के राहुल गांधी और मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी अगर एक बार फिर अमेठी लोकसभा सीट से आमने-सामने होंगी तो लड़ाई बेहद ही दिलचस्प होगी। गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आपको इस बार का समीकरण समझाते हैं।

अमेठी में इस बार क्या होगा? समझें लोकसभा चुनाव के समीकरण।

Amethi Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी और राहुल गांधी दोनों अगर एक बार फिर अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में आमने-सामने होते हैं, तो दोनों की ही राह आसान नहीं होगी। अमेठी का सियासी समीकरण बेहद ही अलग है, जो समझना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर भाजपा इस सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल करती है तो ये एक नया सियासी इतिहास होगा और बीजेपी के नेता यही कहेंगे कि मोदी है तो मुमकिन है। हालांकि राहुल गांधी और कांग्रेस को इतना कमजोर समझना भी आसान नहीं है। आपको इसकी वजह तफसील से समझाते हैं।

क्या कहता है अमेठी का सियासी इतिहास?

अमेठी में 16 बार हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज तीन बार बार झेलनी पड़ी है। यही नहीं इस सीट के सियासी इतिहास का जिक्र करें तो एक भी बार भाजपा यहां से दोबारा जीत हासिल नहीं कर पाई। ये फैक्टर निश्चित तौर पर स्मृति ईरानी की चिंता में इजाफा करेगा। यही वजह है कि स्मृति यहां तमाम कोशिशें कर रही हैं। चुनाव से पहले अमेठी में घर बनवाकर उन्होंने सियासी संदेश दिया। हालांकि डॉ. संजय सिंह और रवींद्र प्रताप सिंह का अमेठी निवासी फैक्टर उन्हें इस सीट से दोबारा जीत दिलाने में कारगर साबित नहीं हुआ था।

अगर स्मृति बनाम प्रियंका की जंग हुई तो...?

कांग्रेस की ओर से अगर प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार बनाया गया और भाजपा की तरफ से फिर से स्मृति ईरानी मैदान में उतरती हैं तो मुकाबले की तस्वीर थोड़ी अलग हो जाएगी। अमेठी में इस तरह वो फैक्टर काम कर सकता है कि भाजपा को इस सीट पर दोबारा जीत हासिल नहीं होती है। दो महिलाओं के बीच की लड़ाई में जीत और हार के बारे में अंदाजा लगा पाना निश्चित तौर पर आसान नहीं होगा।

End Of Feed