Lok Sabha Security Breach: जानें कैसे मिलती है संसद की दर्शक दीर्घा में आम लोगों को एंट्री, आसान नहीं है पार्लियामेंट की सुरक्षा को भेदना

How Do Common People get Entry in Parliament: संसद की दर्शक दीर्घा में आम लोगों को एंट्री मिलना इतना आसान नहीं है, इसके लिए बकायदा एक प्रॉसेस होता है, जानें क्या हैं संसद दर्शक दीर्घा में प्रवेश के नियम...

How do common people get entry into the audience gallery of Parliament

जानें कैसे मिलती है संसद की दर्शक दीर्घा में आम लोगों को एंट्री

Security Breach in Lok Sabha Update: लोकसभा में बुधवार को कार्यवाही के दौरान एक बड़ी घटना हुई। कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से कूद गए, सवाल अब ये खड़े हो रहे हैं कि संसद में इतनी सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम होते हुए भी आखिर कैसे संसद में दो लोग घुस गए (Security Breach in Lok Sabha), लेकिन ये इतना आसान नहीं है, संसद की दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए इसके लिए बकायदा एक प्रॉसेस होता है जिसका पालन किया जाता है।
इस तरह की घुसपैठ संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है, वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह दोनों लोग मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से आए थे और दोनों ने संसद में कार्यवाई के दौरान गैस संसद में फेंक दी।

कैसे होती है आम आदमी की एंट्री?

लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए, लोकसभा भवन के अंदर एक दर्शक दीर्घा होती है, यहीं ऊपर की तरफ आम लोग बैठकर सदन की कार्यवाही देखते हैं, मगर इसके लिए बकायदा एक सिस्टम बना हुआ है जिसका सख्ती से पालन किया जाता है, संसद में एंट्री के लिए सबसे पहले एक पास बनवाना होता है ये पास संसद सचिवालय से बनवाए जाते हैं वहीं आप किसी भी सासंद के जरिए भी संसद में जा सकते हैं जिसके लिए क्षेत्र के सांसद को बोलना होता है जिसकी सिफारिश पर पास बनता है पर ये पास वो सीमित समय के लिए होता है वहीं अगर कोई संसद देखने जाना चाहे तो उसे अलग से इसके लिए आवेदन करना होता है।

लोकसभा में कार्यवाही देखने के लिए एक फॉर्म भरना होता है

लोकसभा में कार्यवाही देखने के लिए एक फॉर्म भरना होता है, ये फॉर्म लोकसभा के रिसेप्शन ऑफिस या लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट www.parliamentofindia.nic.in से मिलता है, इस फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता का नाम, उम्र, व्यवसाय, लोकल और स्थायी पते जैसी जानकारियां देनी होती हैं।

पास तभी जारी होगा जब फॉर्म पर सांसद के दस्तखत और मोहर लगी हो

ये आवेदन भरने के बाद इस फॉर्म को किसी लोकसभा सांसद से वेरिफाई करवाना होता है, पास तभी जारी होगा जब इसके फॉर्म पर सांसद के दस्तखत और मोहर लगी हो, मौजूदा सीटों के आधार पर कुछ ही घंटे के लिए पास दिया जाता है, पास के अलावा, संसद का एजुकेशनल टूर भी कराया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited