नई संसद की छत टपकने के मुद्दे पर लोकसभा में नहीं होगी चर्चा, आखिर क्या है माजरा; जानें किसने क्या बोला

Parliament News: नए संसद भवन की छत टपकने के मुद्दे को लोकसभा में उठाने की मांग कांग्रेस ने की, तो उसे स्पीकर ओम बिरला ने खारिज कर दिया। विपक्षी दलों ने बारिश में नई संसद टपकने के मुद्दे पर सरकार की जमकर चुकी ली। साथ ही एक सदस्य ने इस पर सदन में चर्चा करने की मांग की।

बारिश में नए संसद भवन की छत टपकने पर सियासत।

Leaking New Parliament Building's Roof: दिल्ली में भारी बारिश के बाद संसद भवन में भी जलभराव देखने को मिला। मूसलाधार बारिश के चलते नई संसद की छत से पानी टपकने लगा। विपक्षी दलों ने इस मौके को दबोच लिया और इसे लेकर सरकार पर खूब तंज कसा। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गुरुवार को लोकसभा में नए संसद भवन की छत टपकने का मुद्दा उठाने का प्रयास किया।

नए संसद भवन की छत टपकने पर चर्चा की मांग

सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही के समापन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत यात्रा पर आए और उस समय सदन के विशेष बॉक्स में बैठे हुए जापानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अपने द्वारा दिए गए स्थगन प्रस्ताव का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।

कांग्रेस की मांग को लोकसभा स्पीकर ने किया खारिज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मणिकम टैगोर की मांग को खारिज करते हुए कहा कि वे सभी सांसदों को आगाह करते हैं और भविष्य के लिए भी यह बताते हैं कि नियम और प्रक्रियाओं के तहत भी और कई बार बुलेटिन जारी कर भी यह बताया जाता है कि स्पीकर के अधिकार क्षेत्र से जुड़े मसले पर नोटिस नहीं लिया जाता। उन्होंने सांसदों से इसका भविष्य में ध्यान रखने को भी कहा।
End Of Feed