राहुल गांधी के भाषण की वो 10 बड़ी बातें, जिससे सदन में कभी मचा हंगामा तो कभी स्पीकर ने पढ़ाया नियमों का पाठ

Rahul Gandhi Lok Sabha Speech: राहुल गांधी के बयानों पर लोकसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी की ओर से हिंदू वाले बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग की जा रही है।

राहुल गांधी के लोकसभा भाषण पर बवाल

मुख्य बातें
  • लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
  • राहुल ने बीजेपी को पेपर लीक से लेकर अग्निवीर तक के मुद्दे पर घेरा
  • राहुल गांधी के बयानों पर संसद में बवाल

Rahul Gandhi Lok Sabha Speech: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कई ऐसी बातें कही, जिसने हंगामा खड़ा कर दिया। राहुल गांधी ने जिस तरह से बीजेपी पर तीखा हमला बोला है, उससे ये तो साफ है कि वो अपना आक्रमक रवैया बरकरार रखने वाले हैं, लेकिन बीजेपी भी राहुल गांधी के बयानों पर चुप नहीं रहने वाली, ये भी आज के हंगामे से साफ हो गया है।

जब राहुल के बयान पर मच गया हंगामा

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता। राहुल गांधी ने जब भाजपा पर यह आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए यह कहा कि कांग्रेस नेता ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सदन के अंदर वार-पलटवार भी देखने को मिला।

End Of Feed