उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के साथ आएंगे ओवैसी या नहीं? इस दिन हो जाएगा फैसला

Maharashtra Elections: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच समझौता होगा या फिर ओवैसी की पार्टी AIMIM से विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) दूरी बनाकर रखेगा? इसका फैसला 9 सितंबर तक होने की संभावना है। ऐसा क्यों, आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं।

क्या ओवैसी और एमवीए का मिलन होगा?

Owaisi Plan for Maharashtra Chunav: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में क्या असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का करार विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी से होगा या नहीं इसका जवाब अगले कुछ ही घंटों में मिलने की उम्मीद है। ओवैसी की पार्टी के नेता ने विपक्षी दलों को 9 सितंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया है और ये साफ कर दिया है कि यदि एमवीए नौ सितंबर तक गठबंधन प्रस्ताव पर जवाब नहीं देता है तो एआईएमआईएम अपने बूते पर लड़ेगी।

महाराष्ट्र में यदि ओवैसी और विपक्ष ने मिलाया हाथ...

अदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने आगे बढ़कर ये चाहत बयां की थी कि वो विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी का हिस्सा बने और भाजपा को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंके। अभी भी इसकी उम्मीद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूटीबी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के साथ ओवैसी की एआईएमआईएम कोई सियासी समझौता कर सकती है। महाविकास अघाड़ी से हाथ मिलाने की पेशकश खुद ओवैसी की पार्टी AIMIM ने की थी, अगर ये पहल सफल हुई तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर काफी बदल जाएगी?

..नहीं तो अपने बूते पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी

ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के नेता इम्तियाज जलील ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने महा विकास आघाडी (एमवीए) को गठबंधन का प्रस्ताव दिया है लेकिन यदि यह विपक्षी गठबंधन नौ सितंबर पर इस प्रस्ताव पर जवाब नहीं देता है तो वह अपने बूते पर चुनाव लड़ेगी। जलील ने कहा कि एआईएमआईएम उन चंद सीट पर चुनाव लड़ना चाह रही है जहां उसका मजबूत प्रभाव है।

End Of Feed