...वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से पूछे 14 सवाल; जानें क्या है सारा विवाद

Modi vs Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे कहा है कि संविधान जैसे पवित्र शब्द के साथ 'हत्या' को जोड़ना बाबासाहेब का अपमान है। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में हर दिन ‘संविधान हत्या दिवस’ ही मनाया है और गरीब एवं वंचित तबके का आत्मसम्मान छीना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी 14 सवाल पूछे हैं।

संविधान हत्या दिवस पर मोदी सरकार से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूछे तीखे सवाल।

Samvidhan Hatya Divas Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने की केंद्र सरकार की घोषणा को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि संविधान जैसे पवित्र शब्द के साथ ‘हत्या’ शब्द को जोड़ना बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान है। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में हर दिन ‘संविधान हत्या दिवस’ ही मनाया है और गरीब एवं वंचित तबके का आत्मसम्मान छीना है।

मोदी सरकार पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि 'नरेंद्र मोदी जी, पिछले 10 वर्षों में आपकी सरकार ने हर दिन "संविधान हत्या दिवस" ही तो मनाया है। आपने देश के हर गरीब व वंचित तबके से हर पल उनका आत्मसम्मान छीना है।' इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार से कई तीखे सवाल पूछे। खड़गे ने आगे क्या लिखा, नीचे पढ़िए।

खड़गे ने पूछा,

▪️जब मध्य प्रदेश में भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करता है, या जब यूपी के हाथरस की दलित बेटी का पुलिस जबरन अंतिम संस्कार कर देती है …तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?

End Of Feed