राज ठाकरे ने किया महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, 200-250 सीटों पर करेंगे फाइट, किसका बिगाड़ेंगे खेल?

राज ठाकरे ने ऐलान किया, हम आगामी विधानसभा चुनाव में 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मैं किसी भी कीमत पर अपने पार्टी कार्यकर्ता को सत्ता में बैठाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप आगामी चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करें।

Raj Thakeray

राज ठाकरे

Raj Thackeray in Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासत की बिसात पर नई-नई चालें चली जा रही हैं। पुराने गठबंधनों में मुकाबले के बीच चुनावी मैदान में एक अकेले ही खम ठोकने का इरादा भी राजनेता दिखा रहे हैं। इससे नए समीकरण बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं। सियासी शतरंज की बिसात पर ऐसी ही एक चाल राज ठाकरे ने चली है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी 200 से 250 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। राज ठाकरे राज्य की महायुति सरकार पर हमलावर रहे और उन्होंने राज्य प्रशासन की तीखी आलोचना करते हुए महायुति गठबंधन की योजनाओं को निशाने पर लिया।

'लाडली बहन' और 'लाडला भाई' का कसा तंज

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार के पास गड्ढों की मरम्मत के लिए धन की कमी है। वे 'लाडली बहन' और 'लाडला भाई' के लिए पैसा कैसे जुटाएंगे? राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भीतर आंतरिक संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए ठाकरे ने कहा, अगर लाडला भाई और बहन दोनों एक साथ खुश होते, तो पार्टी विभाजित नहीं होती। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में भ्रम की स्थिति को उजागर करते हुए ठाकरे ने कहा, कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सा विधायक किस पार्टी में है। आगामी चुनावों में इन पार्टियों के बीच कड़ी लड़ाई होगी।

कहा, जाने वालों के लिए रेड कार्पेट बिछाता हूं

राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के भीतर दलबदल की अटकलों का भी जिक्र किया । तंज कसते हुए उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि मेरी पार्टी के भी कुछ लोग किसी के साथ शामिल होना चाहते हैं। मैं उनके लिए रेड कार्पेट बिछाता हूं। वे तुरंत जा सकते हैं। उन्होंने कहा, कुछ उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से पैसा वसूलने के लिए तैयार होंगे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टिकट केवल विश्वसनीयता और जीतने की क्षमता के आधार पर दिए जाएंगे।

आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर ठाकरे ने खुलासा किया कि मनसे जिलों में सर्वेक्षण कर रहा है। आजकल सर्वे का चलन है। इसलिए मैंने सर्वे करने के लिए हर जिले के लिए 4 से 5 सदस्यों को नियुक्त किया। उन्होंने इन क्षेत्रों के प्रमुख लोगों और पत्रकारों से बात की। अब यह टीम दूसरे दौर में बात करने के लिए फिर आएगी। उन्हें असली प्रतिक्रिया दें। ठाकरे ने घोषणा की कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विस्तृत चर्चा के लिए 1 अगस्त से महाराष्ट्र का दौरा शुरू करेंगे।

200-250 सीटों पर लड़ने का इरादा

उन्होंने कहा, हम आगामी विधानसभा चुनाव में 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मैं किसी भी कीमत पर अपने पार्टी कार्यकर्ता को सत्ता में बैठाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप आगामी चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करें। 2019 के विधानसभा चुनाव में मनसे ने केवल एक सीट जीती थी। हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान मनसे ने भाजपा का समर्थन किया था। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं और मौजूदा राज्य विधानसभा का कार्यकाल 2024 में समाप्त होगा।

हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है। हाल के संसदीय चुनावों में कांग्रेस 13 लोकसभा सांसदों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, और शिवसेना यूबीटी के 9 और एनसीपी (पवार) के 8 सांसदों के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने कुल 30 सीटें जीतीं। भाजपा की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन को कुल 18 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा और उसे राज्य में भारी झटका लगा। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं।

बदल सकते हैं चुनावी समीकरण

बहरहाल, एमएनस के अकेले मैदान में उतरने से मुकाबला और उलझ सकता है। एक तरफ जहां महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, वहीं महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार शामिल हैं। अब तक माना जा रहा था कि राज ठाकरे बीजेपी के साथ जा सकते हैं। लेकिन उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करके समीकरण को और उलझा दिया है। दो गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर के बीच एमएनएस बहुत अधिक असर दिखा पाएगी, यह संभव नहीं दिखता। लेकिन ठाकरे की पार्टी बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को जरूर नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं, राज ठाकरे के सामने पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखने की चुनौती होगी। पिछले चुनाव में एमएनएस महज एक सीट पर सिमट गई थी। अगर नतीजे नहीं सुधरे तो राज ठाकरे के सामने मुश्किलों का अंबार होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited