राज ठाकरे ने किया महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, 200-250 सीटों पर करेंगे फाइट, किसका बिगाड़ेंगे खेल?

राज ठाकरे ने ऐलान किया, हम आगामी विधानसभा चुनाव में 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मैं किसी भी कीमत पर अपने पार्टी कार्यकर्ता को सत्ता में बैठाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप आगामी चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करें।

राज ठाकरे

Raj Thackeray in Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासत की बिसात पर नई-नई चालें चली जा रही हैं। पुराने गठबंधनों में मुकाबले के बीच चुनावी मैदान में एक अकेले ही खम ठोकने का इरादा भी राजनेता दिखा रहे हैं। इससे नए समीकरण बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं। सियासी शतरंज की बिसात पर ऐसी ही एक चाल राज ठाकरे ने चली है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी 200 से 250 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। राज ठाकरे राज्य की महायुति सरकार पर हमलावर रहे और उन्होंने राज्य प्रशासन की तीखी आलोचना करते हुए महायुति गठबंधन की योजनाओं को निशाने पर लिया।

'लाडली बहन' और 'लाडला भाई' का कसा तंज

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार के पास गड्ढों की मरम्मत के लिए धन की कमी है। वे 'लाडली बहन' और 'लाडला भाई' के लिए पैसा कैसे जुटाएंगे? राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भीतर आंतरिक संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए ठाकरे ने कहा, अगर लाडला भाई और बहन दोनों एक साथ खुश होते, तो पार्टी विभाजित नहीं होती। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में भ्रम की स्थिति को उजागर करते हुए ठाकरे ने कहा, कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सा विधायक किस पार्टी में है। आगामी चुनावों में इन पार्टियों के बीच कड़ी लड़ाई होगी।

कहा, जाने वालों के लिए रेड कार्पेट बिछाता हूं

राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के भीतर दलबदल की अटकलों का भी जिक्र किया । तंज कसते हुए उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि मेरी पार्टी के भी कुछ लोग किसी के साथ शामिल होना चाहते हैं। मैं उनके लिए रेड कार्पेट बिछाता हूं। वे तुरंत जा सकते हैं। उन्होंने कहा, कुछ उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से पैसा वसूलने के लिए तैयार होंगे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टिकट केवल विश्वसनीयता और जीतने की क्षमता के आधार पर दिए जाएंगे।
End Of Feed