मोहम्मद फैजल के मामले से राहुल गांधी के लिए उम्मीद, बहाल हो सकती है लोकसभा सदस्यता

लक्षद्वीप के लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल (Mohammad Faizal) मामले में 10 साल की सजा होने के बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई थी। लेकिन उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़कर वापस पा ली। क्या इस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandh) भी अपनी लोकसभा सदस्यता वापस प्राप्त कर सकते हैं।

Mohammad Faizal, Rahul Gandhi

मोहम्मद फैजल की तरह राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो सकती है?

लक्षद्वीप के लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल (Mohammad Faizal) की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। इस फैसले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandh) की लोकसभा सदस्यता बहाल होने की उम्मीद है। फैजल को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने और 10 साल के कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद जनवरी में लोकसभा सचिवालय ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। फिर उन्होंने सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में अर्जी डाली। कोर्ट ने दोषी ठहराये जाने और सजा के फैसले को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद लोकसभा सचिवालय को उनकी सदस्यता बहाल करनी पड़ी। इस मामले पर गौर करें तो स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी की सदस्यता भी बहाल हो सकती है।

इस तरह गई राहुल गांधी की संसद सदस्यता

गौर हो कि मोदी सरनेम के मामले में सूरत की सत्र अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई। कानून के मुताबिक दो साल या दो साल से अधिक की सजा होने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि की सदस्यता खत्म हो जाती है। चाहे वह सांसद या विधायक क्यों न हो। इसी कानून के तहत मानहानि मामले में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता इस तरह हुई बहाल

मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी की भी संसद सदस्यता बहाल हो सकती है। इसके लिए एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की बहाली प्रक्रिया को समझना होगा। उन्होंने कैसे अपनी सदस्यता वापस ले ली। कवरत्ती सत्र अदालत ने 11 जनवरी 2023 को हत्या की कोशिश में दोषी माना और 10 साल की सजा सुनाई। फैजल ने इसके खिलाफ केरल हाईकोर्ट में अपील की। इसी बीच लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर उसकी सदस्यता रद्द कर दी। कानून के मुताबिक सजा सुनाए जाने के दिन से ही सदस्यता रद्द मानी जाती है। फिर चुनाव आयोग ने लक्षद्वीप में उपचुनाव का ऐलान कर दिया। फैजल ने चुनाव के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी। उसके बाद 25 जनवरी को केरल हाईकोर्ट ने सजा को रद्द कर दिया। फिर चुनाव ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर फैसला लेगा। फिर भी उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं की गई। फिर 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस पर फैसला आने से पहले ही 29 मार्च को मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल कर दी गई।

ऐसे हो सकती है राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल

मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई। साथ ही इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिनों की मोहलत भी दी। कानून के हिसाब से लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी। अगर राहुल गांधी चाहें तो उनकी संसद की सदस्यता बहाल हो सकती है। वे अयोग्यता से बच सकते हैं। इसके लिए उन्हें सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करनी होगी। सजा पर रोक लगाए जाने के उनकी सदस्यता बहाल हो सकती है। जैसे मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता वापस हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited