माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों को थैलियों में वापस लाना होगा अपना मल, समझिए क्यों उठाया गया ऐसा कदम

माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ते समय केवल कुछ ही व्यक्ति अपना मल बायोडिग्रेडेबल बैग में वापस लाते हैं। बाकी वहीं छोड़ देते हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों के लिए नए नियम (फोटो- pixabay)

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों को अब अपना मल एक थैली में डालकर वापस लाना होगा। ऐसा नियम अब लागू किया जा चुका है। इ्स नियम के आने के बाद ऐसा सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया, आजतक तो यह नियम नहीं था, फिर अचानक से ये कैसा नियम?

बेस कैंप से मिलेगा बैग

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, माउंट एवरेस्ट के पर्वतारोहियों को अपना मल पैक करके बेस कैंप में वापस लाने के लिए कहा गया है। यह निर्णय पसांग ल्हामू ग्रामीण नगर पालिका द्वारा लिया गया है। पर्वतारोहियों को बेस कैंप से एक बैग खरीदना होगा, जिसमें उन्हें अपना मल वापस लाना होगा। वापसी पर इसकी जांच भी होगी। मतलब कोई इस नियम से बच नहीं सकता है।

End Of Feed