होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

MS Swaminathan Bharat Ratna Award 2024: तो हर किसान होता पैसे वाला, बदल जाती किस्मत; स्वामीनाथन कमेटी की वो 5 सिफारिशें

MS Swaminathan Bharat Ratna Award 2024 (हरित क्रांति जनक स्वामीनाथन भारत रत्न 2024): प्रधानमंत्री मोदी ने एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की। स्वामीनाथन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसका नाम राष्ट्रीय किसान आयोग (स्वामीनाथन कमेटी) ने दिसंबर 2004 से अक्टूबर 2006 के दौरान पांच रिपोर्ट्स पेश की थीं।

MS Swaminathan Bharat RatnaMS Swaminathan Bharat RatnaMS Swaminathan Bharat Ratna

हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को जानिए।

MS Swaminathan Bharat Ratna Award 2024 (वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन भारत रत्न 2024): प्रो. एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसका नाम राष्ट्रीय किसान आयोग (स्वामीनाथन कमेटी) ने दिसंबर 2004 से अक्टूबर 2006 के दौरान पांच रिपोर्ट्स पेश कीं। पांचवें रिपोर्ट में जो सिफारिशें की गई थीं, अगर उसे लागू कर दिया जाता तो किसानों की किस्मत बदल जाती और वो भी पैसे वाला होता। अब मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा।

एम एस स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने पोस्ट में एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि और किसान कल्याण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। मोदी ने कहा, 'उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में भारत के कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए।'

पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया बल्कि राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि को भी सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा, 'वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मैं करीब से जानता था और मैं हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि को महत्व देता था।' उल्लेखनीय है कि 60 और 70 के दशक में उनके नेतृत्व में वैज्ञानिक शोध के जरिए देश में अनाज उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी। स्वामीनाथन का पिछले साल सितंबर महीने में चेन्नई में निधन हो गया था।

End Of Feed