NDA vs INDIA: अब यूपी में क्या होगा? BJP करेगी वापसी या अखिलेश फिर करेंगे खेला; समझिए उपचुनाव का समीकरण

BJP vs Samajwadi Party: यूपी की 10 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में क्या BJP को झटका लगेगा? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि सात राज्यों की 13 विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा की टेंशन बढ़ गई है। अपको समझाते हैं कि सूबे रा समीकरण कितना बदला।

NDA vs INDIA in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में क्या अखिलेश फिर भाजपा के साथ करेंगे खेला?

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत किस ओर करवट ले रही है, लोकसभा चुनाव 2024 के चौंकाने वाले नतीजों के बाद इसके बारे में कुछ भी अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल हो गया है। बीते दिनों सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में जिस कदर भाजपा को हार झेलनी पड़ी, उसके बाद यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कयासों का दौर तेज हो चुका है। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब की तरह क्या यूपी में भी भाजपा को हार झेलनी पड़ सकती है?

किन 10 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव?

सीटक्यों खाली हुई?पूर्वविजेता पार्टी
करहलअखिलेश यादव कन्नौज के सांसद बनेसमाजवादी पार्टी
मिल्कीपुरअवधेश प्रसाद अयोध्या के सांसद बनेसमाजवादी पार्टी
कटेहरीलालजी वर्मा अंबेडकर नगर के सांसद बनेसमाजवादी पार्टी
कुंदरकीजियाउर रहमान बर्क संभल के सांसद बनेसमाजवादी पार्टी
गाजियाबादअतुल गर्ग गाजियाबाद के सांसद बनेभारतीय जनता पार्टी
खैरअनूप प्रधान अलीगढ़ के सांसद बनेभारतीय जनता पार्टी
मीरापुरचंदन चौहान बिजनौर के सांसद बनेराष्ट्रीय लोकदल
फूलपुरप्रवीण पटेल फूलपुर के सांसद बनेभारतीय जनता पार्टी
मझवांविनोद कुमार बिंद भदोही से भाजपा सांसद बनेनिषाद पार्टी
सीसामऊहाजी इरफान सोलांकी को सजा हुईसमाजवादी पार्टी
आंकड़ों से समझिए कौन किस सीट पर ज्यादा मजबूत?

उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों के गुणा-गणित को समझें, तो भाजपा नीत NDA गठबंधन और विपक्षी गठबंधन INDIA दोनों बराबर और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 5 सीट पर अब तक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का कब्जा था, तो वहीं तीन पर भाजपा और एक-एक सीट पर आरएलडी और निषाद पार्टी के विधायक थे। ऐसे में यदि सबसे ताकतवर पार्टी का जिक्र किया जाए तो यदि सपा अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब हो जाती है तो वो इस उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली पार्टी बन जाएगी। हालांकि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर ये समझा जा सकता है कि अखिलेश की पार्टी इस उपचुनाव में और मजबूती के साथ ताल ठोक सकती है।

BJP करेगी वापसी या अखिलेश फिर करेंगे खेला?

भाजपा ने 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है, सूबे में पार्टी के दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं अगर अखिलेश यादव की बात की जाए, तो वो एक बार फिर से भाजपा को पटखनी देने की तैयारियों में लगे हुए हैं। समाजवादी पार्टी ने जिस तरह लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की बड़ी हार मुकर्रर की थी, उसी तरह वो विधानसभा में भी खेला करने की कोशिश में है। आपको बताते हैं कि भाजपा ने उपचुनावों के लिए क्या तैयारियां की है।

कार्यकर्ताओं को दिलाया सभी 10 सीट जीतने का संकल्प

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीट पर जीत हासिल करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। रविवार को यहां डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की एक दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष के तौर पर अपने संबोधन में चौधरी ने कहा कि 'आइये हम सब मिलकर संकल्प लें कि 10 विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनावों में शत-प्रतिशत विजय हासिल करेंगे।'

कब होंगे यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव?

उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक सदस्य को आपराधिक मामलों में अदालत से सजा सुनाये जाने और नौ सदस्यों के हालिया लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद राज्य की 10 सीट पर उपचुनाव होना है। हालांकि अभी उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां और सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि अभी उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। सीसामऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी के आपराधिक मामले में जेल जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है,जबकि अन्‍य नौ सीट विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं।

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, दोनों उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी समेत कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'अगली लड़ाई स्वार्थी परिवारवादियों और मोदी के परिवार, राष्ट्र विरोधियों और राष्ट्र भक्तों, धर्म और अधर्म, तुष्टीकरण और संतुष्टीकरण, भ्रष्टाचारियों और सदाचारियों के बीच है।'

'अखिलेश यादव को ठिकाने लगा देगी भस्मासुर'

सपा प्रमुख को सावधान करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 'अखिलेश यादव जी, मैं आपको सावधान कर रहा हूं कि कांग्रेस भस्मासुर है और बहुत ही जल्दी आपको ठिकाने लगा देगी।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर है। कांग्रेस की सोच और उसकी कार्यशैली में लोकतंत्र की कोई गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस का एक ईको सिस्‍टम है जो हारने वालों को जीता हुआ बताकर जीतने वालों पर प्रश्न खड़ा करता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited