शी जिनपिंग से टकराएंगे ट्रंप या फिर करेंगे दोस्ती? 10 प्वाइंट में समझिए अमेरिका की नई सरकार की नई रणनीति

अमेरिका और चीन में हाल के वर्षों में तना-तनी देखने को मिली है। ट्रंप चुनाव के दौरान चीन को लेकर बहुत कुछ कह चुके हैं। अब जब वो सत्ता में हैं तो यह देखने वाली बात होगी कि चीन के साथ अमेरिका का संबंध दोस्ती वाला रहता या फिर टकराव वाला?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

मुख्य बातें
  • चीन के साथ फिलहाल दोस्ती के पक्ष में दिखे ट्रंप
  • हालांकि भविष्य को लेकर संदेश है साफ
  • चीन के साथ टकराव वाला रास्ता भी अपना सकते हैं ट्रंप

चीन के साथ सख्त रुख अपनाने का वादा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका की सत्ता में वापसी हो चुकी है। ट्रंप, चीन को लेकर पहले कार्यकाल में भी आक्रमक रहे थे। ट्रंप चीन पर कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। अब सवाल ये है कि सत्ता में आने के बाद ट्रंप, चीन को लेकर सख्त होंगे या फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। चीन के साथ टकराव की मंशा चुनाव के समय और उसके बाद ट्रंप दिखाते रहे हैं, लेकिन जीत के बाद उनके रुख में थोड़ा सा बदलाव जरूर दिख रहा है।

चीन को लेकर ट्रंप के सामने सवाल

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की ओर चीन को लेकर कई सवाल उछाले जा रहे हैं, ट्रंप के भाषणों और वादों को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। दुनिया की दो सबसे बड़ी शक्तियों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण चल रहे हैं। लेकिन वाशिंगटन में नई सरकार के बनने से पहले ही दोनों देशों ने बातचीत में रूचि दिखाई है।

End Of Feed