Chandigarh Mayor: अगली बार भी चंडीगढ़ में बनेगा BJP का ही मेयर! AAP के 3 पार्षद भाजपा में शामिल; INDIA गठबंधन का समीकरण बिगड़ा

Chandigarh Mayor: आप के तीन पार्षद के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इंडिया गठबंधन का समीकरण बिगड़ गया है। चंडीगढ़ मेयर का चुनाव आप और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था। दोनों के पास 20 वोट थे। मतलब बहुमत से 2 ज्यादा।

चंडीगढ़ में आप के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल

Chandigarh Mayor: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर कहानी दिलचस्प हो गई है। वर्तमान मेयर बीजेपी नेता मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। मनोज सोनकर के चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस, धांधली का आरोप लगा रहे थे। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और शीर्ष अदालत से इस चुनाव को लेकर फटकार भी लगी। लेकिन अब खेल पलट गया है। सोनकर के इस्तीफे के बाद होने वाले चुनाव में बीजेपी की ही जीत सुनिश्चित लग रही है, क्योंकि आप के 3 'लापता' पार्षद बीजेपी में शामलि हो गए हैं।

INDIA का समीकरण बिगड़ा

आप के तीन पार्षद के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इंडिया गठबंधन का समीकरण बिगड़ गया है। चंडीगढ़ मेयर का चुनाव आप और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था। दोनों के पास 20 वोट थे। मतलब बहुमत से 2 ज्यादा। ऐसे में दोबारा जब चुनाव होता तो इंडिया गठबंधन की जीत होती, लेकिन अब आप के तीन पार्षद (पूनम देवी, नेहा मुसावट और गुरचरण काला) के बीजेपी में जाने से समीकरण उलट गया है। अगले चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय दिख रहा है।
End Of Feed