Nirmala Sitharaman Exclusive: सिर्फ भाषण देने से गरीबी नहीं मिटती... अडानी से बजट तक वित्त मंत्री की खरी-खरी

Nirmala Sitharaman Exclusive Interview on Times Now Navbharat: टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार के साथ बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब दिए हैं। साथ अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी वित्त मंत्री ने सरकार का पक्ष रखा।

Nirmala Sitharaman Exclusive Interview on Times Now Navbharat: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 से जुड़े हर सवालों के जवाब टाइम्स नाउ नवभारत पर दिए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से बात करते हुए वित्त मंत्री ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर भी सरकार का पक्ष रखा। साथ ही विपक्ष पर भी तीखे प्रहार किए।

विपक्ष को बताया ड्रामेबाज

वित्त मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा कि विपक्ष ड्रामेबाज है। वो संसद के अंदर बहस नहीं करते हैं। यूपीए के समय चीन के मुद्दे पर संसद में बात नहीं होती थी, लेकिन आज विपक्ष अलग ही राह पर है। उन्होंने कहा- "भारत को एक अच्छे जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है न कि "ड्रामा-बाज़" विपक्ष की। कांग्रेस पार्टी संसद में सीरियस नहीं है। कहते हैं कि प्यार की दुकान लेकिन कड़वे बोल बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी नफरत फैला रही है। संसद में चर्चाओं को होने से कौन रोकता है? विपक्ष सदन को पूरी तरह से ठप नहीं कर सकता। बीजेपी जवाब सुनने के बाद जाती थी।"

अडानी मामले पर क्या कहा

हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप पर आई रिपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि अडानी मामले पर आरबीआई ने स्टेटमेंट जारी किया है। एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। बैंकों के एक्सपोजर के ऊपर, इंश्योरेंस कंपनियों के एक्सपोजर के ऊपर वो खुद ही आगे आकर बात कर रहे हैं और सभी पहलुओं के ऊपर कर रहे हैं। बाजार को स्थिर बनाए रखने के लिए रेगुलेटर्स को कार्रवाई करनी चाहिए और समय पर करनी चाहिए।

End Of Feed